भारत में कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों ने बचाव के लिए सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बनाना शुरू भी कर दिया है। इसी बीच देश के जाने-माने भजन सिंगर नरेंद्र चंचल का कोरोनावायरस के जिक्र वाला एक भजन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 9 मिनट लंबे इस भजन में नरेंद्र स्वाइन फ्लू से लेकर डेंगू और चिकनगुनिया से लेकर कोरोना वायरस तक के बारे में गुनगुनाते हैं।
भजन में नरेंद्र गाते हैं- “किथों आया कोरोना, मैया जी… किथों आया कोरोना।” (कहां से आया कोरोना?) इसके बाद वे वायरस की उत्पत्ति पर जाते हैं और कहते हैं- “चीन ने साड्डा चैन है खोया, सब कुछ खा गए- जिंदा मोया, हुण सानू पै गया धोना।” इसके बाद वे भजन में हाथ धोने से लेकर हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने और मास्क लगाने तक का संदेश देते हैं। भजन को सकारात्मक नोट पर खत्म करते हुए गायक जनता से अपील करते हैं कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भगवान सबकी रक्षा करेगा।
इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके मजे लेने शुरू कर दिए हैं। जनार्दन एस नाम के एक यूजर ने लिखा, “कोरोना वायरस इस तरह के बर्ताव के बाद खुद ही सुसाइड कर लेगा।” वहीं थानोस चाचा नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “कोरोना क्या, सारे वायरस ये सुनके ही मर जाएंगे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या हिट है यह कोरोना वायरस भजन।” शीनू शर्मा ने ट्वीट में कहा, “भारत इसी तरीके से कोरोना से निपट रहा है, उस पर भजन बनाकर। सुनिए यह अद्भुत भजन नरेंद्र चंचल जी की आवाज में।”
कौन हैं नरेंद्र चंचल?: नरेंद्र चंचल देश के लोकप्रिय भजन गायकों में हैं। उन्होंने बॉबी फिल्म (1973) में ‘बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो’ गाना गाया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने 1980 में आशा फिल्म के लिए ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए’ भजन गाया था। वहीं अवतार फिल्म में उनका भजन ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है’ भी गाया था।