भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने अपनी अलग पार्टी बनाई है। दिग्गज फुटबॉलर ने नई पार्टी का नाम ‘हामरो सिक्किम’ रखा है। भूटिया ने गुरुवार (26 अप्रैल) को नई पार्टी लांच की और एजेंडा भी स्पष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी सिक्किम में व्याप्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि फुटबॉल की मदद से छवि बनाने में उन्हें 20 साल का वक्त लग गया, जिसपर राजनीति के कारण धब्बा नहीं लगने देंगे। बाईचुंग भूटिया ने कहा, ‘मुझे फुटबॉल के माध्यम से अपना नाम स्थापित करने में 20 साल लग गए। मैंने जनता से वादा किया था कि इसे राजनीति के बिना यूं ही नहीं जाने दिया जाएगा।’ मालूम हो कि भूटिया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2014 में लोकसभा (दार्जिलिंग सीट) और साल 2016 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। दोनों चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
I will be live on #Facebook from Press Club of India tomorrow to announce our plans for Sikkim. It’s an outreach to national media to tell them that the beautiful state of #Sikkim is ready for change. So join me at 3 pm on 26th April as we engage the Nations Capital New Delhi.
— Bhaichung Bhutia (@bhaichung15) April 25, 2018
गोरखालैंड पर ममता सरकार के रवैये से खुश नहीं थे भूटिया: अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने इसका नेतृत्व किया था। इसके कारण 104 दिनों तक आम जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया था। बताया जाता है कि बाईचुंग भूटिया इस मामले से निपटने के ममता सरकार के तौर-तरीकों से खुश नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो गई थी। आखिरकार उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़ लिया था। भूटिया ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य सिक्किम का विकास है। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे राजनीति में आने से सिक्किम के साथ ही देशभर के युवा इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित होंगे। आज आप जो कुछ भी करते हैं, उसकी नीतियां राजनेता ही बनाते हैं। उनकी आलोचना करना बेहद आसान है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि अच्छे लोग इसमें आए और गंदगी को साफ करें।’ बता दें कि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भूटिया को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनसे पहले दक्षिण फिल्मों के दो सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत ने कुछ सप्ताह पहले ही अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी।