‘आप’ पार्टी में आए दिन बवाल होते नज़र आते हैं। अब आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान और हाल ही में पार्टी से निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी के बीच बातचीत का एक ऑडियो टेप वायर हो गया है।
इस वीडियो में भगवंत मान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। ऑडियो में भगंवत मान कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि पार्टी पर नेताओं को थोपा जा रहा है।
वहीं आम आदमी पार्टी की मानें तो यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है और पार्टी को बदनाम करने के लिए मोदी सरकार नेताओं के कॉल रिकॉर्ड करवा रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह लोकसभा स्पीकर से इसकी शिकायत ज़रूर करेंगे।
यही नहीं सांसद धर्मवीर गांधी का कहना है कि ये ऑडियो टेप सही है और इसमें भगवंत मान अपने मन की पीड़ा बता रहे हैं।