बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना के बाद भीड़ द्वारा तंजानिया की छात्रा के कपड़े उतारे जाने का मामला सामने आया है। छात्रा ने इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट में लिखाई है। घटना उत्तरी बेंगलुरु के गणपतिनगर की है। रविवार को सूडान के छात्र ने कार से एक दंपत्ती को टक्कर मार दी थी। इसमें सबीन ताज नाम की महिला की मौत हो गई थी जबकि उसके पति सनुल्लाह घायल हो गया। इसके बाद भीड़ ने जिस कार में लड़की जा रही थी उसे और सूडानी लड़के की कार को आग लगा दी। सूडानी लड़के पर आरोप है कि वह शराब पीकर खतरनाक तरीके से कार चला रहा था।
पुलिस ने सूडानी छात्र मोहम्मद अहद को कार दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया। वहीं कारों को जलाने के मामले में भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया। तंजानियाई छात्रा ने बुधवार को पुलिस में कपड़े उतारे जाने की शिकायत की। इससे पहले रविवार को उसने एेसी जानकारी नहीं दी थी। डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ डिवीजन) टीआर सुरेश ने बताया कि छात्रा के कपड़े उतारे जाने की मीडिया रिपोर्ट्स के बाद हमने उसे बुलाया। इसके बाद उसने नया बयान दिया।
तंजानियाई छात्रा ने अफ्रीकन छात्रों की एसोसिएशन को सूचना दी थी कि दुर्घटना के बाद भीड़ ने उसके कपड़े उतार दिए। साथ ही नग्न ही लोगों के सामने चलने को मजबूर किया। उसने आराेप लगाया कि इस दौरान वहां मौजूद कांस्टेबल चुप रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के कपड़े उतारे जाने की किसी चश्मदीद ने पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है पढ़े पूरी खबर : तंजानिया की छात्रा के कपड़े फाड़कर नग्न घुमाने के मामले में 4 गिरफ्तार