सुप्रीम कोर्ट की लोढा समिति और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद को लेकर पूर्व न्यायाधीश मार्केंड काटजू ने एक और नए विवाद को हवा  दी है। अपने विवादित बयानों के जरिए हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज काटजू की एक बार फिर से अपने आपत्तिजनक बयान के चलते चर्चा में शुमार हैं। दरअसल, काटजू ने कहा कि लोढ़ा समिति को चाहिए कि वो BCCI के अधि‍कारियों को नंगा कर एक खंभे से बांधकर 100 कोड़े लगाए। गौरतलब है कि इन दिनों सुप्रीम कोर्ट की लोढ़ा पैनल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच सिफारिशों को लागू करने को लेकर टकराव चल रहा है। मंगलवार के दिन सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि लोढ़ा समिति के आदेश पर बैकों ने BCCI के एकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं।

 

[jwplayer 46cgJOWl]

इस मामले को लेकर काटजू ने ट्वीट करके कहा कि इतना ही काफी नही है, ये ऐसे नहीं मानेंगे। लोढ़ा को चाहिए कि वह BCCI अधिकारियों को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर 100 कोड़े लगाएं।

इससे पहले काटजू ने 2 अक्‍टूबर को महात्‍मा गांधी पर विवादित बयान दिया था। काटजू ने अपने ब्लॉग में गांधी को ‘पाखंडी’ बताया था। साथ ही भगत सिंह और सूर्य सेन जैसे क्रांतिकारियों को ही असल स्‍वतंत्रता सेनानी बताया था।