अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि वह निमंत्रण समय पर उनके पास नहीं पहुंचने के कारणों का पता लगाएंगे जबकि यह निमंत्रण कार्यक्रम से एक सप्ताह पहले ही दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में पहुंच चुका था।
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘निमंत्रण 17 जनवरी को प्राप्त हुआ। संबंधित अधिकारी ने इसे स्पीड पोस्ट से मुंबई भेजा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के स्थानीय आयुक्त से विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज का निमंत्रण 17 जनवरी को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन को दिया गया था लेकिन इसे फडणवीस को समय पर नहीं पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित चाय में शामिल हुए थे।
अमृता के हवाले से कहा गया, ‘‘मैंने मिशेल ओबामा से कहा कि मैंने उनकी हमेशा प्रशंसा की। मैं सामाजिक उददेश्यों के लिए उनके क्रियाकलापों तथा प्रयासों का तथा दुनियाभर की महिलाओं की आदर्श के तौर पर उनका अनुसरण करती हूं।’’
उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी से मिलने के गौरवांवित करने वाले इन क्षणों को हमेशा याद रखेंगी।