इस्‍लामिक प्रचारक डॉ जाकिर नाइक विवादों में हैं। बांग्‍लादेश में एक रेस्‍तरां पर हुए हालिया आतंकी हमले को अंजाम देने वाला एक आतंकी डा नाइक से प्रभावित था। पहले भी कुछ दूसरे आतंकियों ने यह कबूला है कि वो नाइक के भाषणों से प्रभावित थे। नाइक ने कहा है कि उनके फैंस पूरी दुनिया में हैं, लेकिन वे आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देते। ऐसा पहली बार नहीं है कि डॉ नाइक सुर्खियों में हैं। उनके कई बयानों की वजह से अच्‍छा खासा विवाद हो चुका है। नाइक के ऐसे कई विवा‍दास्‍पद बयान यूट्यूब पर उपलब्‍ध हैं। कई देशों में तो उनकी एंट्री भी बैन है। अब भारत के कुछ इस्‍लामिक संगठनों ने भी डॉ नाइक के संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
सेक्‍स स्‍लेव रखना जायज, उनसे संबंध बनाना भी

जाकिर नाइक का कहना है कि महिलाओं को सेक्‍स स्‍लेव बनाना और उनसे बिना शादी के रिश्‍ते रखना जायज है। वीडियो में देखें

READ ALSO: जाकिर नाइक विवाद पर कांग्रेस का जेटली पर निशाना- अब तक क्यों नहीं की चैनल पर कार्रवाई

सानिया मिर्जा के लिबास पर पूछा था-क्‍या हिंदू नेता अपनी बेटियों को स्‍पोर्ट्स में बिकनी पहनने देंगे
सानिया मिर्जा के लिबास पर कुछ मुस्‍ल‍िम धर्म संगठनों की ओर से जारी फतवे पर नाइक ने कहा था कि टेनिस स्‍टार के मुस्‍लिम होने की वजह से उनके कपड़ों की बात होती है। इस्‍लाम के मुताबिक, सानिया के स्‍कर्ट्स और शॉर्ट्स न पहनने की दलील देते हुए जाकिर नाइक ने हिंदू नेताओं पर निशाना साधा था। उन्‍होंने पूछा था कि क्‍या हिंदू नेता बीच बॉलीबॉल जैसे स्‍पोर्ट्स में अपनी बेटियों को बिकनी पहनने देंगे? (हिंदू नेताओं पर जाकिर नाइक के इस बयान को सुनने के लिए 7:15 तक जाएं)

नाइक का मानना है कि इस्‍लाम छोड़कर दूसरा धर्म कबूलने की सजा मौत है। नीचे देखें वीडियो

इस वीडियो में नाईक कहते हैं कि मुस्लिम देशों में किसी अन्य धर्म में विश्‍वास राने वाले को पूजा स्‍थल बनाने की इजाजत नहीं है। इसी वीडियो में वे कहते हैं कि सच्‍चा धर्म सिर्फ इस्‍लाम है, जबकि बाकी धर्म सच्‍चे नहीं हैं।

नाइक मानते हैं कॉन्‍डोम या परिवार नियोजन का इस्‍तेमाल जायज नहीं है।

नाइक ने ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया था। उन्‍होंने उसे आतंकी मानने से भी इनकार कर दिया था। इस वीडियो में वे कहते हैं कि अगर ओसामा इस्‍लाम के दुश्‍मनों को डराता है तो वे उसके साथ हैं।

READ ALSO: विवादित इस्‍लामी मौलाना पर सरकार ले सकती है एक्‍शन, जाकिर नाइक बोले- वीडियो से हुई छेड़छाड़