बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से कहा कि आप भी इंडिया टीवी का हाउस हमारे नाम करें तो हमें कोई दिक्कत नहीं होगी।

गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कुछ देना चाहते हैं तो स्वीकार्य- धीरेंद्र शास्त्री

भक्तों से दान, सोना-चांदी, पैसा, एफ़डी, मकान, लड़का, लुगाई छोड़कर सब देने के सवाल पर बागेश्वर प्रमुख ने कहा, “ये हमारा डिस्क्लेमर रहता है दरबार के पहले। लोगों का मानना है कि गुरु परंपरा के लोग, साधु संत दरबार इसलिए लगाते हैं कि ये कमाई का जरिया है। हम बैनर लगा कर माइक पर कहते हैं कि यहां किसी प्रकार का कोई शुल्क, फीस नहीं लगता है लेकिन अगर आप खुद को शिष्य मानते हैं और गुरु परंपरा के तहत कुछ देना चाहते हैं तो वो स्वीकार्य है।”

इंडिया टीवी का हाउस हमारे नाम करें कोई दिक्कत नहीं

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, “आप भी ये इंडिया टीवी का हाउस हमारे नाम कर सकते हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं है और लेते भी हैं। लेना बुरा नहीं है उपयोगिता बुरी है। लेकर सदुपयोग करते हैं या दुरुपयोग करते हैं यह माने रखता है। अगर आप हमें गुरु मानकर देते हैं तो हमें सब स्वीकार्य है। हम उस गुरु-शिष्य परंपरा से आते हैं जहां अंगूठा भी गुरु को दान में दिया जाता है, हम भी लेते हैं।

हमारी कोई फिक्स कमाई नहीं- बागेश्वर धाम प्रमुख

आपकी कमाई कितनी है इस सवाल के जवाब में बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा, “हमारी कोई फिक्स कमाई नहीं है क्योंकि हमारी कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है। कोई चढ़ा जाता है। हमारे पास करोड़ों सनातनियों का प्यार है। लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं हैं, हजारों संतों का हमारे पास आशीर्वाद है, यही हमारी कमाई है। जितने सनातनी उतनी कमाई, अब हिसाब आप लगा लीजिए।”

शो के दौरान रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि हम कोई ईश्वर नहीं है, हम संसार से अलग कोई ब्रह्मा जी की फैक्ट्री से सेट नहीं हुए हैं। बस गुरु परंपरा, हनुमान जी की कृपा होती है शायद हनुमान जी ने हमें चुना है ये ललकार कर बताने के लिए शायद हम आए हैं।