मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये मुस्लिम 50 प्रतिशत हो जाएंगे, हर मंदिर में मस्जिद बन जाएगी, तब हिंदुओं को पता चलेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया न्यूज को दिये इंटरव्यू में ये बात कही है।

एक दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह भारत में हिंदू समाज के बीच एकजुटता का संदेश लेकर जल्द ही पूरे देश में पद यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा, “भारत को एक करने के लिए, जाति-पात, भेदभाव, छुआछूत, ऊंच-नीच, अगड़े और पिछड़े की लड़ाई को मिटाने के लिए मैं पदयात्रा करने वाला हूं।”

वहीं, बागेश्वर बाबा ने आजतक के साथ इंटरव्यू में कहा कि भारत को बचाना आवश्यक है ताकि अगले 500 सालों तक कोई सनातन धर्म पर उंगली ना उठा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाने की जरूरत है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वह भारत में हिंदू समाज के बीच एकजुटता का संदेश लेकर जल्द ही पूरे देश में पद यात्रा निकालेंगे।

मेरी विचारधारा बहुत अलग है- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मंदिरों के बाहर ये तो लिखा है कि चप्पल बाहर उतारें लेकिन जाति-पात बाहर उतारकर आएं ये नहीं लिखा है। मेरी विचारधारा बहुत अलग है, मुझे भारत को बचाना है।”

‘ओ सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी पेशाब ना करेगा…’, फडणवीस ने औरंगजेब को लेकर AIMIM चीफ पर बोला हमला

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘भारत को जलने से बचाना है, बांग्लादेश होने से बचाना है। कोलकाता होने से बचाना है। मणिपुर होने से बचाना है। नूंह और मेवात, बहराइच और बरेली जैसी घटनाओं से बचाना है। इसके लिए जाति-पात से ऊपर उठकर हम सब हिंदू एक हों इस पर जोर देना होगा। नहीं तो वो दिन दूर नहीं जो कश्मीरी पंडितों का हाल हुआ, पालघर के संतों का हाल हुआ, जो बंगाल में हुआ वही होगा।’

धीरेंद्र शास्त्री ने एकता पर दिया बल

बागेश्वर पीठाधीश्वर ने आगे कहा, “मकान आपकी, दुकान आपकी और कब्जा उनका। बेटियां तुम्हारी पर बल के दम पर बीवी वो बनाते थे। उन छोटी-छोटी बेटियों के साथ जो निर्दयिता हुई, उसके कारण हमारा खून खौल गया और हमने प्रण लिया कि आने वाले 500 साल तक के लिए इस भारत में सनातन के ऊपर कोई अंगुली न उठा सके। इसका एक ही उपाय है कि हम मिल-जुल कर रहेंगे, जाति-पाति से ऊपर उठकर।”