Meerut Murder News: मेरठ का सौरभ हत्याकांड अभी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले पर अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस समय अभी वर्तमान में नीला ड्रम बहुत फेमस है। बहुत ज्यादा वायरल है। बहुत सारे पति नीले ड्रम को लेकर सदमे में है। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है।

मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘मेरठ का जो ये कांड हुआ। निश्चित रूप से यह बेहद ही निदंनीय है और दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में विवाहित पुरुष अथवा स्त्री पड़े हुए परिवारों को तलाक व परिवारों को मिटाने की साजिशों को पूर्ण कर रहे हैं। हम यही चाहते हैं कि अपने जीवनकाल में एक ही एंट्री होनी चाहिए। ये संस्कारों की कमी है। जिनकी भी बेटी या जिनका भी बेटा इस तरह का कृत्य करता है। उनके पालन-पोषण की कमी है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीयों को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है।’

क्या है मेरठ हत्याकांड?

मेरठ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान रस्तोगी को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से अपने पति सौरभ की हत्या करने और फिर उसके शव को 15 टुकड़ों में काटकर गीले सीमेंट से भरे नीले ड्रम में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एएसपी अंतरिक्ष जैन के मुताबिक, राजपूत के शरीर पर कई घाव मिले थे। इसमें लेफ्ट साइड गर्दन और कलाई पर कट के निशान थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कलाई और गर्दन दोनों शरीर से अलग हो गए थे।

 मेरठ में सौरभ मर्डर केस के बाद आ गया नया मामला

इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है। सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। मामले से सीधे जुड़े लगभग 10 से 12 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पता चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी थे। सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट व्रजेश शर्मा ने एएनआई को बताया, “यह पाया गया कि वे नशे के आदी थे। उनमें नशे की लत थी, उन पर जेल में ड्रग्स का आरोप नहीं लगाया जा सकता था। उन्हें नशे की लत से निपटने के लिए दवा दी जा रही है। उनका इलाज नशा मुक्ति केंद्रों के जरिये किया जा रहा है और उन्हें सलाह दी जा रही है। उन्हें योग और ध्यान के लिए भी भेजा जा रहा है। जेल सुपरिटेंडेंट शर्मा ने बताया कि दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया था और जेल के अंदर उनके बीच कोई संपर्क नहीं था। मेरठ हत्याकांड के आरोपियों ने कुछ यूं की थी सौरभ के कत्ल की तैयारी