बदलापुर रेप कांड के आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की रिवाल्वर छीन तीन राउंड फायरिंग की जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। वह स्कूल की बच्चियों के यौन शोषण से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को लेकर बदलापुर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। आरोपी को क्राइम ब्रांच के अधिकारी एक अन्य केस के सिलसिले में ठाणे ले जा रहे थे। इस ही दौरान उसने पुलिस का रिवॉल्वर छीन गोली चलाई और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
क्या जानकारी है?
गिरफ्तार किए गए अक्षय शिंदे पर आरोप था कि उसने बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की बच्चियों का यौन शोषण किया था। ठाणे पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने पुलिस की रिवॉल्वर छीन कर तीन राउंड फायरिंग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय की मौत हो गई है और एक पुलिसकर्मी जिसे गोली लगी है गंभीर घायल हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले पर कहा, “अक्षय शिंदे की पूर्व पत्नी ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस वारंट के साथ जांच के लिए ले जा रही थी। अक्षय ने पुलिस की बंदूक छीन ली और पुलिसकर्मियों पर और हवा में भी फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की।”
बदलापुर में बड़े पैमाने पर हुए थे विरोध प्रदर्शन
छोटी बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के बाद बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हुए। गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को भी रोका। यह पूरा मामला एक नामी स्कूल के टॉयलेट में दो बच्चियों के साथ यौन शोषण से जुड़ा था। यह पूरी की पूरी घटना 13 अगस्त को हुई थी। बच्चियों में से एक ने 16 अगस्त को अपने पेरेंट्स को इस घटना के बारे में बताया था। आरोपी को 17 अगस्त को अरेस्ट किया गया था। उस पर पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल जाने से मना कर दिया। उसने अपने पेरेंट्स को बताया कि जब वह टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए गई थी तो आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ था। उस बच्ची के पेरेंट्स ने बच्ची की सहेली के मां-बाप से संपर्क किया और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी स्कूल में जाने से डरती है। फिर इसके बाद उन बच्ची के माता-पिता उन्हें लेकर एक स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गए। इसमें उस डॉक्टर ने बताया कि उन दोनों के साथ में यौन उत्पीड़न किया गया था। माता-पिता का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के 12 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई।