योग गुरु बाबा रामदेव ने भाजपा सांसद डॉ उदित राज पर किया है। उदित ने कहा था कि उसैन बोल्ट ने ओलंपिक खेलों में नौ गोल्ड मेडल्स इसलिए जीते क्योंकि उन्होंने बीफ खाया। बाबा रामदेव ने इसपर जवाब देते हुए ट्वीट किया, ”यह बात सबके लिए स्पष्ट होनी चाहिए कि असली चैम्पियन गाय का घी खाने से बनते हैं, बीफ खाने से नहीं।” उदित राज ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा था, ”उसेन बोल्ट अपने शुरुआती दिनों में गरीब थे और उनके ट्रेनर ने उन्हें दोनों टाइम बीफ खाने की सलाह दी थी। इसके बाद उसेन ने जैसे ही बीफ खाना शुरू किया वे अपना बेस्ट रिजल्ट लेकर आए। लिहाजा उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीते हैं।”
उदित के बयान पर काफी विवाद मचा था। अपनी सफाई में सोमवार को उन्होंने कहा था, ”हमेशा सरकार पर आरोप लगाना कि इस देश में सुविधा नहीं है। इसलिए मैंने ट्वीट किया था कि सुविधा के नाम पर ऐसा आरोप मढ़ना, ये बात खत्म की जानी चाहिए। डेडिकेशन (समर्पण) मैटर करता है। उसेन बोल्ट गरीब था, मगर उसमें डेडिकेशन था। उसके ट्रेनर ने कहा कि प्रोटीन का सोर्स कहीं भी हो, उसने वह सोर्स लेकर इतिहास रचा। हमारे यहां बार-बार खिलाड़ी कहते हैं कि हमारे यहां सुविधा नहीं है। मैं यह कहना चाहता हूं कि जब डेडिकेशन रहेगा तो ऐसा मुश्किल नहीं है कि हम गोल्ड मेडल नहीं ला सकते। बीफ में हाई-प्रोटीन होता है। गरीब होते हुए भी जमैका, केन्या जैसे देशों के खिलाड़ी इतने ज्यादा गोल्ड मेडल जीतते हैं। इसलिए बार-बार यह बहाना बनाना कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, सरकार सुविधा नहीं देती। कभी न कभी सारे देश गरीब रहे, बैकवर्ड रहे, उन्होंने किया तो हमें भी इसी तरह करना चाहिए।”
It should be clear to everyone that power to be a real champion comes from having cow's ghee not by having beef
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 29, 2016