कर्नाटक के पूर्व सीएम बी एस येदुरप्पा को 40 करोड़ रुपए घूसकांड में बरी कर दिया गया। येदुरप्पा को बुधवार (26 अक्टूबर) को सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी किया। येदुरप्पा के साथ बाकी आरोपियों को भी बरी कर दिया गया। उनपर निजी कंपनियों को फायदा देने का आरोप था। बुधवार को येदुरप्पा, उनके दो बेटे, एक दामाद, JSW स्टील के मुखिया और चार और लोगों को बरी कर दिया गया। सभी लोगों पर साजिश रचना, धोखेबाजी, भ्रष्टाचार और जालसाजी के आरोप थे। सीबीआई ने 16 अक्टूबर 2012 को येदुरप्पा समेत 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई को पता लगा था कि येदुरप्पा के बेटों बी वाई राघवेंद्र (अब बीजेपी के विधायक) और बीवाई विजेंद्र और दामाद सोहन कुमार के निजी खातों में 2010 के अगस्त और सितंबर के बीच 20 करोड़ रुपए जमा करवाए गए थे।
#FLASH CBI Special Court acquits Yeddyurappa and others in a bribery case
— ANI (@ANI) October 26, 2016