छावा मूवी के बाद औरंगजेब को लेकर शुरू हुई सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अह इस मसले पर दिवंगत शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज ने भी बयान दिया है। तबरेज राणा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अगर औरंगजेब आतंकी होता तो 48 साल के उसके राज के बाद हिंदुओं का नाम-ओ-निशान मिट गया होता। उन्होंने कहा कि अगर मुनव्वर राणा खराब हो सकते हैं तो ये लोग तो बहुत बुरे हैं।
उन्होंने ANI द्वारा औरंगजेब से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा, “48 साल हुकूमत की है औरंगजेब ने, 48 साल अगर वो हमारे हिंदू भाइयों का कत्लेआम करता तो कितने करता? कितने रह जाते हमारे हिंदू भाई? अगर वो हमारे मंदिर शहीद करता तो क्या हमारे मंदिर बचते 48 साल में? यहां दस साल की हुकूमत नहीं है कितनी जगह बुलडोजर चल गया, उसे 48 साल का वक्त मिला था, तब न आप थे, न सोशल मीडिया थी। वो जो चाहता कर लेता, नाम- ओ- निशान मिट जाता अगर वो इतना आतंकी होता तो।”
जब उसने सपा विधायक अबु आजमी से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब मेरे वालिद मुनव्वर राणा खराब हो सकते थे…तो उनकी क्या गलती थी? वे ‘गोडसे’ के दौर में ‘गांधीगिरी’ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे विवाद तब होते हैं जब हमारे पास दिखाने के लिए कुछ नया नहीं होता। अगर हमने कुछ नया, कुछ अच्छा किया होता तो हम अतीत में नहीं जाते…आप मुगल से नफरत करते हैं लेकिन मुगलई को पसंद करते हैं।