अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन तिहाड़ प्रशासन क्रिश्चियन मिशेल की डिमांड से परेशान है। दरअसल क्रिश्चियन मिशेल ने अपनी ताजा डिमांड में जेल में यूरोपियन नाश्ता दिए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं इससे पहले मिशेल जेल प्रशासन से 3 बार अपनी सेल में बदलाव करा चुका है। स्थिति ये है कि क्रिश्चियन मिशेल की नई-नई डिमांड ने उसे तिहाड़ जेल का सबसे ज्यादा मांग करने वाला कैदी बना दिया है। हाल ही में मिशेल ने कहा कि जेल में कैदी खुले में शौच करते हैं और उसे भी ऐसा करने के लिए कहते हैं। मिशेल ने कहा कि उसके साथ इस तरह से बर्ताव किया जा रहा है कि जैसे वह किसी चिड़ियाघर का बंदर है।
बता दें कि क्रिश्चियन मिशेल पर आरोप है कि वह 3600 करोड़ रुपए के अगुस्ता-वेस्टलैंड डील में बिचौलिया था। इस डील के तहत 12 हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे, जिन्हें वीवीआईपी लोगों को लाने-ले जाने के काम में इस्तेमाल किया जाना था। क्रिश्चियन मिशेल को बीते दिसंबर में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। प्रत्यर्पण के बाद मिशेल को तिहाड़ जेल के उस हिस्से में रहा गया, जहां आमतौर पर सफेदपोश, आर्थिक अपराधी या घोटालों के दोषियों को रखा जाता है। लेकिन मिशेल ने ऐसे कैदियों के साथ रहने से इंकार कर दिया। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सामान्य कैदियों के साथ रखा। इस पर भी मिशेल ने आपत्ति जतायी । जिसके बाद मिशेल को सिंगल सेल में शिफ्ट कर दिया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, मिशेल को जिस सेल में रखा गया वहां कोई अन्य कैदी उससे नहीं मिल सकता था।
हैरानी की बात ये है कि कुछ दिन बाद ही उसने शिकायत की उसे अलग-थलग रखा जा रहा है। इसके बाद मिशेल को जिस सेल में शिफ्ट किया गया, उसमें कश्मीर के अलगाववादी उसके साथ थे। इस पर भी मिशेल संतुष्ट नहीं हुआ और अभी 10 दिन पहले ही उसने अपनी सेल बदलने की मांग की है। जेल शिफ्ट करने के साथ ही मिशेल को जेल के खाने से भी नाराजगी है। मिशेल की मांग है कि उसे यूरोपियन नाश्ता दिया जाए, जिसमें मांस वगैरह मिले। जबकि तिहाड़ में सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलता है, जिसमें कैदियों को चाय, बिस्कुट, हलवा और दलिया दिया जाता है। बीते हफ्ते मिशेल ने अदालत में जज को बताया कि जेल में उसे ऐसा लगता है कि जैसे वह चिड़ियाघर का बंदर है।
मिशेल ने अपनी एक अन्य शिकायत में जेल में कैदियों के खुले में शौच करने की बात कही और बताया कि कैदी उसे भी ऐसा ही करने को कहते हैं। हालांकि सीबीआई का कहना है कि मिशेल ऐसे आरोप भारत की छवि खराब करने के लिए लगा रहा है। वहीं तिहाड़ जेल से जुड़े रहे अधिकारियों का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रिश्चियन मिशेल की जान को खतरा है, लेकिन उसके खुले में शौच करने जैसे आरोप बेबुनियाद हैं।