Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल में 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गई हैं, इस वजह से लंबा ट्रैफिक जाम लगा चुका है। लगातार हो रही बर्फबारी ने भी मुश्किल को और ज्यादा बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि स्नोफॉल की वजह से कई गाड़ियां फिसली भी हैं, उस वजह से भी हालात ज्यादा चिंताजनक बन गए। इस समय फंसी गाड़ियों को निकालने की कोशिश जारी है, मौके पर डीएसपी समेत दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल के कई जिलों में इस समय मौसम काफी खराब चल रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से हालात काफी चिंताजनक बन चुके हैं। एक तरफ पर्यटकों के लिए बर्फबारी का होना खुशी का एहसास है लेकिन दूसरी तरफ इसी वजह से गाड़ियां अब धीमी रफ्तार में रेंगने को मजबूर हो गई हैं। वैसे इससे पहले भी पहाड़ी इलाकों पर ऐसी स्थिति देखने को मिल चुकी है। बर्फबारी के लालच में पर्यटक तो बड़ी संख्या में पहाड़ों पर चले जाते हैं, लेकिन उस क्षमता को संभालने की ताकत वहां के संसाधनों के पास नहीं होती और उसी वजह से दिक्कतें शुरू हो जाती हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखती है। जब इस टनल का निर्माण नहीं हुआ था तब घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। लेकिन बाद में हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को बना दिया गया।
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का निर्माण कराने का निर्णय किया था और सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी। मोदी सरकार ने दिसम्बर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय किया था। अटल टनल से जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें