केंद्र सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल के बाद नए रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दोनों मंत्रालयों को प्रभार संभाल लिया। पहले दिन ही रेल मंत्रालय में कामकाज का तरीका समझने के लिए उन्होंने कुछ दफ्तरों का दौरा किया। यहां वैष्णव ने रेलवे स्टाफ से मुलाकात की और उन्हें एक परिवार की तरह सोचने और साथ में काम करने की सलाह दी।

अश्विनी वैष्णव के ऐसे ही एक ऑफिस दौरे की वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें स्टाफ से बातचीत करते और साथियों को सलाह देते सुना जा सकता है। एक मौके पर वे कहते हैं- “अपना घर है ये। बहुत बढ़िया से काम करेंगे। खूब मजा आएगा। जिंदी में लगे कि मजा आया।” इस दौरान उन्होंने सभी से कोरोना नियमों का पालन करते हुए काम करने की भी सलाह दी।

बताया गया है कि इसी दौरान जब एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन दोनों ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है। तो वैष्ण ने उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद कहा कि हमारे कॉलेज में जूनियर छात्र सीनियर्स को बॉस कह कर बुलाते थे। इस दौरान उनके साथ खड़े रेलवे स्टाफ को ताली बजाते देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ही वैष्णव ने रेल मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद एक सर्कुलर जारी करवाया था। रेल मंत्री के दफ्तर से जारी किए गए आदेश में उनके स्टाफ के कामों को दो शिफ्ट में बांट दिया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे समाप्त होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट की शुरुआत दोपहर 3 बजे से शुरु होगी और रात में 12 बजे तक चलेगी।

बताया गया है कि मंत्री ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि वे उन्हें अपने परिवार का हिस्सा समझें और उनका अपना सर्वश्रेष्ठ देने का एक ही लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि अश्विनी वैष्णव ने मंत्रालय संभालने के साथ पिछले दो दिनों में दो मैराथन मीटिंग कीं। इनमें एक में उन्होंने रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और दूसरे में प्राइवेट पैसेंजर ट्रेनों को निजी स्तर पर चलवाने के लिए जल्द ही बोली लगवाने की प्रक्रिया को शुरू करने की बात कही।