प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना को लेकर पत्रकार आशुतोष अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल , आशुतोष ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, छत्रपति की मोदी से तुलना; शिवाजी जैसा बनना भी पड़ता है। शिवाजी मुसलमानों से नफरत नहीं करते थे? उनके इस ट्वीट के बाद ट्वीटर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है आपको छत्रपति का मतलब भी पता है? एक अन्य यूजर ने लिखा है छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम ठीक से लेना सीख लो भाई, शिवाजी ऐसा मत बोले, वो छत्रपति शिवाजी महाराज हैं। 2nd सेंटेंस ठीक कर तेरा। एक अन्य यूजर ने लिखा है, भाई जिन शिवाजी का जिवन मुसलमानों से लड़ते हुए बिता उन्हें भी सेक्युलरिज्म का पट्टा पहनाने
की घटिया कोशिश क्यों कर रहे हो?
छत्रपति की मोदी से तुलना; शिवाजी जैसा बनना भी पड़ता है। शिवाजी मुसलमानों से नफरत नहीं करते थे? @INCIndia @BJP4India @rautsanjay61 @blsanthosh @narendramodi @kunalkamra88 @PawarSpeaks #shivajimaharaj #Shivaji https://t.co/QdJhTt5heI
— ashutosh (@ashutosh83B) January 20, 2020
क्या है मामला: जय भगवान गोयल ने एक किताब लिखी है जिसका शीर्षक है आज के ‘शिवाजी-नरेंद्र मोदी।’ इस किताब के लेखक का कहना है कि जैसे शिवाजी महाराज मुगलकाल में अपनी प्रतिष्ठा को बनाए रखते हुए अपना काम करते रहे उसी तरह 70 साल बाद कोई प्रधानमंत्री आया है जो उसी तरह से काम कर रहे हैं। इस किताब को लेकर आशुतोष ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए यह ट्वीट किया था जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया…
[bc_video video_id=”6124316287001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

