एक किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म मामले में आसाराम बापू के खिलाफ गवाही देने वाले कृपाल सिंह को शाहजहांपुर के कैंट इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि शाहजहांपुर के मोहल्ला गदियाना चुंगी में रहने वाला 35 वर्षीय कृपाल सिंह कल रात करीब सवा आठ बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कैंट थाना की इमली रोड पर मोटरसाइकिल से आये दो युवकों ने उसे गोली मार दी जो उसकी कमर के नीचे रीढ के पास लगी। कृपाल सिंह आसाराम प्रकरण में कथित रूप से पीड़ित किशोरी के पिता का सहकर्मी है और वह कभी आसाराम का विश्वासपात्र था।

सूत्रों ने बताया कि गोली लगते ही कृपाल सड़क पर गिर गया। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर पहले पुलिस और फिर कृपाल के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। कृपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली भेज दिया। कृपाल की हालत नाजुक होने पर लाइफ लाइन अस्पताल ने देर रात उसे बरेली के ही मिशन अस्पताल रेफर कर दिया।

डॉक्टरों का कहना है कि कृपाल सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है, और उसके हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया है।

बरेली के निजी अस्पताल में देर रात दर्ज कराये गये बयान में कृपाल सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से आसाराम के गुर्गे शाहजहांपुर निवासी संजय, अजरून और राघव उसे धमकी दे रहे थे और उसे गोली मारने में इन लोगों का हाथ हो सकता है।