दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आम आदमी की आवाज दबाने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने यूट्यूब पर एक 10 मिनट के एक वीडियो संदेश में मोदी और केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि उनकी पार्टी के 10 विधायकों को गिरफ्तार कराया जा चुका है। उन्होंने कहा, ”हमारे एक सांसद भगवंत मान को सस्पेंड करा दिया। सत्येन्द्र सिंह, मनीष सिसोदिया की जांच चल रही है।” केजरीवाल ने कहा कि ”लोग मुझसे कहते हैं कि आप हर बात के लिए मोदी जी को जिम्मेदार ठहरा देते हैं, लेकिन मैं यह समझना चाहता हूं कि यह सब कौन करा रहा है। अगर इनकम टैक्स, सीबीआई, दिल्ली पुलिस एक साथ पीछे पड़े हैं तो इनके ऊपर काेई तो मास्टरमाइंड होगा, यह मास्टरमाइंड कौन है? क्या वह अमित शाह हैं, या मोदी जी हैं या फिर PMO। ये सब एक साथ हैं। मोदी जी के कहने पर अमित शाह यह सब करवा रहे हैं।” केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘यह दमन किसी भी हद तक जा सकता है। ये कुछ भी कर सकते हैं, किसी को भी मरवा सकते हैं, मुझे भी मरवा सकते हैं।’
https://www.youtube.com/watch?v=TKFAGyr_N1I&feature=youtu.be
केजरीवाल ने इन सबके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, ”अंदर के लोग बताते हैं कि मोदी जी हम लोगों को लेकर बहुत ज्यादा बौखलाए हुए हैं, वे बहुत गुस्से में हैं। किसी भी विधायक के खिलाफ मामले में कुछ साबित नहीं कर पाए। हर मामले में कोर्ट ने पुलिस को लताड़ लगाई है। प्रधानमंत्री जी दिमाग से काम नहीं कर रहे।” केजरीवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री गुस्से और बौखलाहट में ऐसे फैसले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी देश का राजा ऐसे निर्णय लेने लगेगा तो बड़े खतरे की बात है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी राजनैतिक सत्ता लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार से हर तबका नाराज है। मोदी जी विरोधियों को खत्म करने में लगे हुए हैं। उन्होंने एक-एक करके सारी पार्टियों को कुचल दिया। इसी वजह से कांग्रेस की हिम्मत नहीं होती आवाज उठाने की। आम आदमी पार्टी पर भी सारी एजेंसियों को छोड़ दिया।”
READ ALSO: बरखा दत्त ने कश्मीर पर अरनब गोस्वामी के रुख को बताया पाखंड, पूछा-मोदी सरकार की कर रहे चमचागिरी?
देखिए, अरविंद केजरीवाल का संदेश: