दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ लेकिन अलग-अलग मुद्दों पर आम आदमी पार्टी और BJP के बीच सियासी बहसें शुरू हो गई हैं। दोनों ही दल रोहिंग्या नागरिकों से जुड़े मुद्दे पर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए दावा किया था कि ‘भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्याओं से की है।’ AAP संयोजक के इस बयान पर अब बीजेपी नेताओं की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह का भी इस मामले से जुड़ा एक बयान सामने आया है।
क्या बोले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह?
जेडीयू नेता और केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचलियों के प्रति तथाकथित प्रेम सिर्फ़ एक राजनीतिक चाल है। उन्होंने कहा, “वह एक अवसरवादी हैं, जिनके पास कोई मूल्य नहीं है। वह अन्ना हज़ारे के आंदोलन में शामिल हुए, फिर भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलनों में चले गए, लेकिन उन्हें कभी उचित राजनीतिक प्रशिक्षण नहीं मिला। आज, वह पूर्वांचलियों की परवाह करने का दिखावा करते हैं, लेकिन यह सिर्फ़ वोटों के लिए है।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
केजरीवाल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्या शरणार्थियों से की थी और विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश रची थी। अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि उनकी पार्टी और सरकार मतदाता सूची के किसी भी नाम को हटाने की अनुमति नहीं देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था,“मैं पूर्वांचल के लोगों से कहना चाहता हूं कि हम किसी का नाम नहीं कटने देंगे. हम आपका सम्मान करते हैं और आपको सम्मानजनक जीवन देंगे. अगर बीजेपी के लोग आपके घर आएं, तो उन्हें अपना नाम न बताएं और न ही अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाएं. बीजेपी से कोई संपर्क न रखें, वे आपके नाम को कटवाने के लिए आपसे जानकारी मांग सकते हैं।”