दिल्ली में हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के ईद मिलन समारोह में लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देखकर हैरान रह गए। इस हैरानी की वजह थी केजरीवाल का पहनावा और उनके द्वारा कही गईं बातें। केजरीवाल ने पहले एक मुकुट पहना और फिर उसे उतारकर उन्होंने एक टोपी पहन ली। इसके बाद ईद मिलन का यह समारोह कब राजनीतिक सभा में बदल गया पता ही नहीं चला।

इस मौके पर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अल्लाह और खुदा का साथ था जो हम 67 सीटें जीत गए, पर ये गुंडे हमारे पीछे पड़ गए हैं। शाम को टीवी पर चलेगा कि केजरीवाल की भाषा खराब है। इनके पास पुलिस है, सीबीआई है…हमारे पास आप हैं।’

इसके आगे केजरीवाल ने कहा कि बाकी पार्टी उनकी ईमानदारी देखकर जलती हैं। उन्होंने कहा, ‘वे मेरे पीछे ही क्यों पड़े हैं? सोनिया, राहुल, रोबर्ट के क्यों नहीं? अगर मैं भी उनकी तरह भ्रष्ट हो जाउंगा तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।’

Read Alsoकेजरीवाल ने शेयर किया मोदी सरकार पर ब्‍लॉग, लोगों ने कहा- आप ही हैं सच्‍चे मोदी भक्‍त

भारती पर भी बोले: केजरीवाल ने इस मौके पर सोमनाथ भारती का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘बीवी से झगड़ा हो गया तो भारती जी को जेल भेज दिया। कुत्ते को गवाह बनाकर कोर्ट में पेश किया गया।’

अन्ना पर भी बोले: अपने गुरु अन्ना हजारे को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी आजादी की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘हमारे विधायक स्वतंत्रता सैनानी हैं जिन्हें मोदी जेल भेज रहे हैं। मैंने उन्हें साफ कह दिया है कि कल तुम्हारा खून भी हो सकता है और अगर डर लगता है तो तुम इस्तीफा दे सकते हो।’

अपने गोपनीय सूत्रों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह गुजरात में होते तो अबतक एनकाउंटर में मार दिए गए होते। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी पंजाब और गोवा में हमारी तरक्की देखकर जल रही है। कल मैं गुजरात जाउंगा यह देखने की वहां के लोग हमें चुनाव लड़ते देखना चाहते हैं या नहीं। अल्लाह हमारे साथ है।’