बुकर प्राइज विजेता अरुंधति रॉय अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर से अरुंधति रॉय ने विवादित बयान दिया है। जामिया के छात्रों के प्रति संवेदना जाहिर करने गई रॉय ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक दिन वो डिटेंशन सेंटर में होंगे और हम आजाद होंगे।
जामिया के छात्रों से संवेदना जताते हुए रॉय ने कहा कि मैं यहां ये कहने आई हूं कि मैं आप सभी के साथ हूं। अगर हम सब एक हो जाएं तो कोई भी डिटेंशन सेंटर हमें कैद करने के लिए काफी नहीं होगा। वो इतना बड़ा डिटेंशन सेंटर नहीं बना सकते हैं। हो सकता है शायद एक दिन ऐसा आए कि जब सरकार डिटेंशन सेंटर में होगी और हम सब आजाद होंगे। हम पीछे नहीं हटेंगे।
मोदी सरकार की आलोचना करते हुए रॉय ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में जब बाढ़ आती है तो मां अपने बच्चों को बचाने से पहले अपने नागरिकता के कागजातों को बचाती है क्योंकि उन्हें पता है कि अगर कागज बाढ़ में बह गए तो फिर उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी संशोधित नागरिकता कानून को लेकर रॉय ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि एनपीआर भी एनआरसी का ही हिस्सा है। एनपीआर के लिए जब सरकारी कर्मचारी जानकारी मांगने आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम रंगा बिल्ला बताइए। अपने घर का पता देने के बजाए प्रधानमंत्री के घर का पता लिखवाएं। इसे लेकर भी काफी बवाल हुआ था।
[bc_video video_id=”6120656178001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]