Jammu kashmir, article 370, Javed Miandad Comments: भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसे में पाक लगातार भारत के खिलाफ विवादित बयानबाजी कर रहा है। क्रिकेट से ज्यादा अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने फिर भारत के खिलाफ आग उगली है। मियांदाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो हाथ में तलवार पकड़े हुए नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं कि मैंने बैट से सिक्स मारा था अब तलवार चलेगी।
इस विडियो में मियांदाद तलवार पकड़ कर कह रहे हैं कि कश्मीरी भाइयों फिकर नहीं करो हम आपके साथ हैं। मेरे पास बल्ला था तो छक्का मारा था, अब यह चलेगा। इसी बीच पीछे से एक शख्स बोलता है आपका बल्ला भी तेज था तलवार भी तेज है। इसपर मियांदाद कहते हैं जब में बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो इस से इंसान क्यों नहीं मार सकता। मियांदाद का ये विडियो वायरल हो रहा है और इसपर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कुछ भारतीय यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है।
Jab main balay se chaka maar sakta hoon tu iss (talwar) se insaan kion nahin maar sakta: Miandad.
Discuss. pic.twitter.com/CAPWJsJ2oN
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 31, 2019
इस से पहले मियांदाद ने भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दी थी। मियांदाद ने एक वीडियो में कहा था कि हमने (पाकिस्तान) परमाणु बम सिर्फ रखने के लिए नहीं बनाए हैं। हमने इन्हें चलाने के लिए बनाया है। मौका मिलने पर चलाएंगे और दुनिया के नक्शे पर से भारत का नाम मिटा देंगे। मियांदाद ने कहा, ‘मोदी साहब को तो पता है। पहले भी मैंने कहा था कि कॉवर्ड लोग हैं। ये डरपोक लोग हैं। अभी तक इन्होंने किया क्या। ये तो न्यूक्लियर पावर ऐसे ही हैं। हम न्यूक्लियर पावर ऐसे ही नहीं हैं। हमने परमाणु बम चलाने के लिए रखे हैं। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।’