श्रीनगर की सरकार बिल्डिंग छिपे आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सेना के अभियान में अब तक सेना के तीन कंमाडों शहीद हो चुके हैं। शहीद हुए सेना के कंमाडों में से एक कैप्टन तुषार महाजन जम्मू के हैं। जिनका पार्थिव शरीर सेना के हेलिकॉप्टर से जम्मू पहुंचाया गया जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई।

पम्पोर इलाके में स्थित ईडीआई की कई मंजिला सरकारी इमारत में पिछले चल रहे ऑपेशन को तीन दिन हो चुके हैं अब तक इस ऑपरेशन में सात लोगों की जान जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार अभी भी 3-4 आंतकवादी बिल्डिंग में छिपे हुए हैं। सेना के साथ चल रही इस मुठभेड़ में अभी तक 100 ईडीआई कर्मचारियों को बिल्डिंग में से बचाकर बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले रविवार दोपहर को 10 पेरा रेजिमेंट एक आर्मी कैप्टन पवन कुमार आतंकवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो चुके हैं।

Read Also: पम्पोर हमले से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें