श्रीनगर की सरकार बिल्डिंग छिपे आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे सेना के अभियान में अब तक सेना के तीन कंमाडों शहीद हो चुके हैं। शहीद हुए सेना के कंमाडों में से एक कैप्टन तुषार महाजन जम्मू के हैं। जिनका पार्थिव शरीर सेना के हेलिकॉप्टर से जम्मू पहुंचाया गया जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई।
Udhampur(J&K): Parents of Captain Tushar Mahajan pay their tribute #PamporeEncounter pic.twitter.com/kpVQiSWxcd
— ANI (@ANI_news) February 22, 2016
Udhampur(J&K): GOC Northern Command Lt Gen DS Hooda pays tribute to Captain Tushar Mahajan #PamporeEncounter pic.twitter.com/jAGOHcXA8B
— ANI (@ANI_news) February 22, 2016
पम्पोर इलाके में स्थित ईडीआई की कई मंजिला सरकारी इमारत में पिछले चल रहे ऑपेशन को तीन दिन हो चुके हैं अब तक इस ऑपरेशन में सात लोगों की जान जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार अभी भी 3-4 आंतकवादी बिल्डिंग में छिपे हुए हैं। सेना के साथ चल रही इस मुठभेड़ में अभी तक 100 ईडीआई कर्मचारियों को बिल्डिंग में से बचाकर बाहर निकाल लिया गया है। इससे पहले रविवार दोपहर को 10 पेरा रेजिमेंट एक आर्मी कैप्टन पवन कुमार आतंकवादियों के साथ मुठभेड में शहीद हो चुके हैं।
Read Also: पम्पोर हमले से जुड़ी सारी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें