असहिष्णुता के मुद्दे पर आमिर खान के बयान को लेकर ऋषि कपूर ने भी उन पर निशाना साधा है। ट्विटर पर सक्रियता की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले कपूर ने आमिर और उनकी पत्नी किरन राव को सलाह दी है कि बहादुरी देश छोड़ने में नहीं, बल्कि यहीं रह कर सिस्टम को दुरुस्त करने में है। इससे पहले अनुपम खेर ने आमिर खान पर निशाना साधा था। सोशल मीडिया पर सोमवार शाम से ही आमिर के बयान की जबर्दस्त चर्चा है। टि्वटर पर मंगलवार पूरे दिन #AamirKhan टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक में शामिल रहा।
ऋषि कपूर का ट्वीट:
Mr.&Mrs. Amir Khan. When things are going wrong and the system needs correction,repair it,mend it.Don’t run away from it. That is Heroism!
— rishi kapoor (@chintskap) November 24, 2015
इससे पहले बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने एक के बाद एक ट्वीट कर आमिर खान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘क्या आमिर ने किरण को यह नहीं बताया कि वह हिंदुस्तान में इससे भी ज्यादा डर के महौल में रहे हैं, फिर भी उन्होंने देश नहीं छोड़ा।’ अनुपम खेर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर देश में असहिष्णुता में है, तो भी उन्हें माहौल को अच्छा कैसे बनाया जाए, इस बारे में बात करनी चाहिए थी। उनके ट्वीट्स ये हैं- Dear @aamir_khan. Did you tell Kiran that you have lived through more worse times in this country & but you never thought of moving out. — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
Dear @aamir_khan. #SatyamevaJayate u talked about evil practices but gave Hope. So even in ‘Intolerant’ times u need 2 spread Hope not Fear. — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
Dear @aamir_khan Presumed country has become #Intolerant. Wat do u suggest 2 millions of Indians? Leave India? Or wait till regime changes? — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
Dear @aamir_khan. When did ‘Incredible India’ become ‘Intolerant India’ for you? Only in the last 7-8 months? #AtithiDevoBhavah — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
Dear @aamir_khan. Did you tell Kiran that you have lived through more worse times in this country & but you never thought of moving out. — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
Dear @aamir_khan. Did you ask Kiran which country would she like to move out to? Did you tell her that this country has made you AAMIR KHAN. — Anupam Kher (@AnupamPkher) November 23, 2015
उधर, बीजेपी ने आमिर खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश छोड़ना किसी व्यक्ति की निजी पसंद का मामला है। कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में असहिष्णुता पर दिए गए आमिर खान के बयान को बिल्कुल सही ठहराया है। कांग्रेस का कहना है कि आमिर ने वही बात की है, जो देश महसूस कर रहा है।
क्या बोले थे आमिर खान?
आमिर ने कहा, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्होंने मुझसे कही। उन्हें अपने बच्चे के लिए डर लगता है। उन्हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’ आमिर ने सोमवार को आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड फंक्शन में न्यू मीडिया (इंडियन एक्सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही।
देखें कार्यक्रम का वीडियो , आमिर से बातचीत 1:13:18 से शुरू है
आमिर खान के बयान के लिए ओम पुरी ने भी उन पर निशाना साधा। बुधवार को उन्होंने कहा कि आमिर का बयान लोगों को भड़ाकाने वाला है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
Read Also: