आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को एनकाउंटर कर मारने पर सीएम चंद्र शेखर राव और हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो किया उसमें कुछ भी गलत नहीं था। इसके साथ ही रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार मामले में विधेयक लाएगी।
उन्होंने कहा ‘चंद्र शेखर राव और तेलंगाना पुलिस को सलाम। उन्होंने जिस तरह से काम किया वह काबिले तारीफ है।’ तेलंगाना विधानसभा में महिला सुरक्षा पर चर्चा के दौरान सीएम ने कहा ‘रेप की घटना समजा के लिए शर्मसार करे देने वाली है। चार लोगों ने पीड़िता का स्कूटर पंचर कर दिया था। पुलिस, नेताओं को ऐसी भयावह घटना पर कैसे जवाब देना चाहिए। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है।’
जगनमोहन रेड्डी ने एनकाउंटर को गलत करार देने वाले और मानवाधिकार का शोर मचाने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा लेते हुए कहा, ‘’जब किसी फिल्म में नायक मुठभेड़ में किसी को मारता है तो हम सभी तालिया बजाते हैं और कहते हैं कि फिल्म अच्छी है। आरोपियों को मारने में कुछ भी गलत नहीं।’
उन्होंने कहा ‘मेरी भी दो बेटियां हैं। मेरी एक बहन और एक पत्नी है। दो बेटियों का पिता होने के नाते इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया। एक पिता होने के नाते मुझे इस घटना पर कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए? ऐसी घटनाओं में किस तरह की सजा माता-पिता को राहत देगी। हमें उसके बारे में विचार करने की जरूरत है।
बता दें कि हैदराबाद में चार युवकों ने एक महिला डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपियों ने महिला से रेप के बाद लाश को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद देशभर में लोगों में आरोपियों के खिलाफ गुस्सा था। लोग आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सजा की मांग कर रहे थे।