Amritsar Train Accident: दशहरा के अवसर पर पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में 60 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है। रेल की पटरी के पास रावण दहन का कार्यक्रम देखने सैकड़ों लोग जमा थे। उत्सव मनाने के लिए जमा हुए लोगों में से करीब 5 दर्जन लोगों के परिवारों को दशहरा के दिन जिंदगी भर का दर्द मिल गया। इसमें से एक वह शक्स भी था जो सालों से यहां की राम लीला में रावण का किरदार निभा रहा था। रावण दहन के दौरान रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह पटरी पर ही मौजूद थे।

रावण का पुतला जलने के दौरान दलबीर सिंह अन्य लोगों की तरह रही पटरी पर खड़े थे। इसी दौरान अचानक ट्रेन के आने से करीब 60 से लोगों के साथ दलबीर को मौत ने अपने आगोश में ले लिया। घटना के बाद भी रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर के परिवार को उसके चले जाने का भरोसा नहीं हो पा रहा है। दलबीर की मां तो अपने लाडले के लौटने के इंतजार में हैं। दलबीर वर्षों से रामलीला में रावण का रोल निभा रहे थे।

दलबीर के परिवार के मुताबिक, हादसे के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है। बड़े कार्यक्रम के बावजूद लोगों को अलर्ट नहीं कर पाया। घटना पर परिवार ने सरकार से मांग की है कि दलबीर की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। दलबीर अपने पीछे 8 महीने का लड़का भी छोड़ गए हैं।

कैसे हुआ हादसा: रावण दहन के दौरान पटाखे की गूंज की वजह से लोग ट्रेन की सीटी की आवाज नहीं सुन सके। रावण के जलने के दौरान आग की लपटें तेज होने की वजह से लोग दशहरा स्थल से रेल पटरी पर जाकर नजारा देखने लगे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि आग की लपटें तेज होने के बाद लोग रेल पटरी की ओर इस भय से खिसकने लगे कि पुतला उनके ऊपर न आ गिड़े। उसी दौरान ट्रेन आ गई। इससे पहले कि लोग कुछ समझते, ट्रेन बुरी तरह लोगों को कुचलते हुए निकल गई।