मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर शनिवार (28 मई) को दूरदर्शन पर स्‍पेशल शो ‘एक नई सुबह’ प्रसारित किया गया। शाम पांच बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्‍चन ने भी शिरकत किया। वे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्‍व पर आयोजित कार्यक्रम में आए थे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लड़कियों ने अमिताभ ने खूब सारे सवाल पूछे। बिग बी ने भी सभी का खुलकर जवाब दिया।

कार्यक्रम के दौरान एक बच्‍ची ने जब उनसे कहा कि वो बिग बी कैसे बन सकती है, खड़े होकर बच्‍ची की बातें सुन रहे बच्‍चन तुरंत बैठ गए और कहा कि देखिए कितने छोटेे हो गए हम। अमिताभ ने कहा कि बिग बी का नाम उन्‍हें मीडिया ने दिया है। अमिताभ ने कहा कि बिग बी कोई नहीं होता। साथ ही बच्‍च‍ियों को नसीहत दी कि वे अपने सपनों का पीछा करें, अपना रास्‍ता चुनें और अपनी मंजिल को पाएं। अमिताभ ने अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्‍चन की कविता ‘मधुशाला’ की कुछ पंक्‍त‍ियां भी सुनाईं।

READ ALSO: ब्‍लॉग: अमिताभ बच्‍चन का मोदी सरकार के कार्यक्रम की मेजबानी करना बड़ी गलती

बच्चन ने कहा, ‘समय आ गया है कि हम महसूस करें कि देश की आधी आबादी को नजरअंदाज कर और असहाय बना कर उन्हें पीछे नहीं छोड़ा जा सकता। देश के विकास में वे समान रूप से भागीदार होने चाहिएं।’ एक पुराने संस्कृत मंत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को यहां तक कि हमारी धार्मिक मान्यताओं में प्रथम स्थान दिया गया है, जहां सरस्वती ज्ञान की प्रतीक हैं, लक्ष्मी धन की जबकि दुर्गा और काली शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा परिदृश्य में यह कल्पना तभी हकीकत बनेगी जब समाज में पुरुष और महिला की स्थिति समान होगी। समान संख्या में बेटियां बेटों की तरह जन्म लेनी चाहिएं और उनका उपयुक्त पालन तथा शिक्षा दीक्षा होनी चाहिए ताकि वे लोग जीवन में अपनी यथोचित भूमिका निभा सकें।’

बच्चन (73) ने कहा कि नया नारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का असली मकसद यह है कि बेटे और बेटी में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए तथा दोनों को परिवार की संपत्ति माना जाना चाहिए तथा समान अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमें इस विचार को बढ़ावा देना चाहिए कि हमारे परिवार को बालिका के संरक्षण और पोषण के लिए सबकुछ करना चाहिए, मैं इस नारे को पूरे समाज को आगे ले जाने और हमारी महिलाओं के प्रति सही नजरिए को स्वीकारने का एक जरिया मानता हूं।’ बच्चन ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा ही महिला को उच्च शक्ति माना क्योंकि जब अंदरूनी मजबूती की बात आती है तो पुरुष कभी उनका मुकाबला नहीं कर सकते।

READ ALSO: मोदी के कार्यक्रम में BIG B की मौजूदगी पर कांग्रेस को ऐतराज, अमिताभ-अभिषेक ने दिया जवाब 

कांग्रेस ने किया था विरोध
बिग बी के मोदी सरकार के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने कहा था कि जिस शख्‍स के खिलाफ ब्‍लैकमनी के मामले में जांच चल रही हो, उसके सरकार के कार्यक्रम में मौजूद रहने से जांच एजेंसियों को क्‍या संदेश जाएगा? कांग्रेस का इशारा पनामा पेपर्स की लीक से हुए खुलासे की ओर था। हालांकि, बच्‍चन ने यह साफ किया था कि वे कार्यक्रम के होस्‍ट नहीं हैं। वे सिर्फ लड़कियों को पढ़ाने से जुड़े सामाजिक मुद्दे पर बात करने के लिए मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने भी कांग्रेस पर इस बात को लेकर निशाना साधा था।