कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर के मारे जाने आलोक में जम्मू से आज लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित रही।जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, ‘यह यात्रा जम्मू से लगातार दूसरे दिन यानि रविवार को निलंबित रही।जम्मू से तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था नहीं भेजा गया।’ उन्होंने कहा कि हालांकि कश्मीर में आधार शिविर से यात्रा जारी है।

यह यात्रा शीर्ष हिज्बुल आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा फैलने पर कल जम्मू से स्थगित कर दी गयी थी।जम्मू में एहतियात के तौरपर मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी स्थगित रहीं। कश्मीर हिमालय के पवित्र अमरनाथ गुफा में अबतक 1,18,747 तीर्थयात्रियों ने हिमलिंग के दर्शन किए हैं।

https://youtu.be/McNtbf61P-Q

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार यात्रा के आठवें दिन 15,684 यात्रियों ने अमरनाथ धर्मस्थल पर बर्फानी बाबा के दर्शन किए।विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘जम्मू से दो आधारशिविरों के लिए यात्रियों का काफिला कानून व्यवस्था के चलते नहीं गया।’