देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अगल-अलग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते हैं। अब इसी पर एक रिपोर्ट आई है। जिसमें कहा गया है कि 25 प्रतिशत से ज्यादा भारतीयों के पास एक से ज्यादा लाइसेंस हैं। इसी पर अब सभी का लाइसेंस एक जैसा होगा। अगले साल जुलाई से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा में होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस एक तरह होंगे। इतनी ही नहीं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी एक समान होंगे।
2019 से परिवहन विभाग की तरफ से जारी होने वाले नए ड्राइविंग लाइसेंस पूरे देश में एक जैसे ही होंगे। सभी लाइसेंस का रंग, फॉर्मेट, डिजाइन और सिक्योरिटी फीचर भी एक जैसे होंगे। जारी होने वाले सभी लाइसेंस में सिम कार्ड की तरह माइक्रोचिप होगी और साथ ही क्यूआर कोड भी होगा। नए फॉर्मेट में आने वाले लाइसेंस में नियर फील्ड कम्यूनिकेनस फीचर होगा। जिसके जरिए ट्रैफिक पुलिस को आसानी होगी।
नए लाइसेंस अगले साल जुलाई से आने की संभावना है। इन पर केंद्र औ र राज्य सरकार के प्रतीक चिन्ह भी होंगे। इन पर ब्लड ग्रुप भी लिखा रहेगा। साथ ही लाइसेंस किस कैटगरी की गाड़ी चलाने के लिए मान्य है। अभी तर मेट्रो कार्ड और एटीएम कार्ड में मौजूद होने वाला नियर फील्ड फीचर भी होगा।
रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्सर्जन नॉर्म्स से जुड़े फीचर की जानकारी आरसी पर ही दी होगी, जो प्रदूषण रोकने में मदद करेगी। जानकारी के मुताबिक, नए ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में सभी फीचर होने के बावजूद भी 15-20 रुपये से अधिक खर्चा नहीं आएगा।
बता दें कि देशभर में 32 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रोजाना जारी होते हैं और रिन्यू होते हैं। वहीं रोजाना 43 हजार वाहन रजिस्टर्ड और री रजिस्टर्ड होते हैं।