राजस्थान में प्रसिद्ध अजमेर दरगाह में (सुफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती) तब हड़कंप मचा जब वहां बम रखे होने की सूचना मिली। हालांकि बम की ख़बर मिलते ही जिला प्रशासन ने दरगाह परिसर को खाली कराकर तलाशी शुरू कर दी है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे दरगाह परिसर में संदिग्ध वस्तु रखे जाने की सूचना फोन पर मिली थी।
पुलिस प्रशासन ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर आरएसी, डॉग स्कॉयर्ड, फायर ब्रिगेड दमकल, एवं एंबुलेंस को मौके पर तैनात कर दिया एवं वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है।
जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दरगाह परिसर को जायरिनों से खाली करवा लिया एवं चप्पे-चप्पे की तलाशी लेना शुरू कर दी।