कई रिसर्च में यह सामने आया है कि फ्लाइट में शराब की बिक्री बढ़ी है। इस बीच गुजरात के सूरत से थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट में शराब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। फ्लाइट के अंदर मौजूद यात्रियों ने इतनी मात्रा में शराब पी ली कि स्टॉक ही खत्म हो गया। आखिर में एयरलाइंस को शराब परोसने से मना करना पड़ा।
यात्रियों ने पी ली 1.8 लाख की शराब
यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट का है। शुक्रवार को एयर इंडिया की बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट सूरत से थाईलैंड के लिए उड़ान भर रही थी। सूरत से थाईलैंड की दूरी करीब 4 घंटे की है और इस फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे। इसके अलावा 6 क्रू मेंबर्स भी थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लाइट के अंदर यात्रियों ने 15 लीटर शराब पी ली और उसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए थी। फ्लाइट में शराब का स्टॉक खत्म हो गया और बाद में क्रू मेंबर्स ने शराब परोसने से मना कर दिया।
हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि शराब का स्टॉक नहीं खत्म हुआ था, जैसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एयरलाइन ने शराब खत्म होने की बात जानबूझकर कहीं, ताकि फ्लाइट में यात्रा के दौरान यात्री अनियंत्रित ना हो पाए।
बॉयफ्रेंड सबसे सामने करता था प्रताड़ित, नॉनवेज खाने से रोकता और… , मुंबई में पायलट की हुई हत्या?
क्या हैं नियम?
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में फ्लाइट में यात्रियों द्वारा क्रू मेंबर्स के साथ अभद्र व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं। कई बार यात्री नशे में होते हैं। ऐसे में एयर इंडिया के नियम के अनुसार किसी भी यात्री को 100 ML से ज्यादा शराब नहीं परोसी जाती है। हालांकि यदि यात्री दो ड्रिंक के बाद भी खुद पर पूरी तरह से नियंत्रण रखे और दुर्व्यवहार न करें, तो उसे एक्स्ट्रा शराब दी जा सकती है।
किस ब्रांड की कितनी कीमत?
हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस में शराब के दाम रीजनेबल ही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में सिवास रीगल के 50 मिलीलीटर मिनिएचर की कीमत 600 रुपये है। वहीं रेड लेबल और बकार्डी व्हाइट रम और बीफईटर जिन और बीरा लेगर के 330 मिलीलीटर की कीमत 400 रुपये है। सूरत से थाईलैंड जाने वाली फ्लाइट में सिवास रीगल और बीरा की अधिक डिमांड पाई गई, जो यात्रियों को परोसी गई।