Air India Plane Crash: अहमदाबाद के प्लेन क्रैश को लेकर जारी जांच के बीच हाल ही प्राइमरी रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें पायलट्स की गलतियों पर संदेह जताया गया था। हालांकि सरकार और जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया था कि पायलट्स की गलती कहना प्राइमरी जांच का अनुमान है। इसके चलते ही प्लेन क्रैश की जांच को लेकर AAIB ने अटकलों पर ध्यान न देने की अपील की थी। अब अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने भी AAIB का समर्थन किया है।
बता दें कि कई अमेरिकी मीडिया सस्थानों ने खबरें चलाई थीं कि किसी एक पायलट की गलती की वजह से अहमदाबाद में दुर्घटना हुई थी और 260 लोगों की जान चली गई। ऐसे वक्त में होमेंडी ने कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह से गैरजिम्मेदारा और अटकलों पर आधारित हैं।
जेनिफर होमेंडी एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर क्या कहा?
जेनफिर होमेंडी ने कहा कि एयर इंडिया दुर्घटना पर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स समय से पहले और अटकलें लगाने वाली हैं। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने अभी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इस स्तर की जांच में समय लगता है। हम एएआईबी की सार्वजनिक अपील का पूरा समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे चल रही जाच का समर्थन करते रहेंगे। सभी जांच संबंधी प्रश्न एएआईबी को संबोधित किए जाने चाहिए।
एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का यू-टर्न, हैदराबाद से फुकेत जा रहा विमान लौटा वापस
AAIB के महानिदेशक ने की थी अपील
बता दें कि गुरुवार को जारी अपील में, एएआईबी के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने जनता और मीडिया से एयर इंडिया हादसे को लेकर कहा कहा था कि उन्हें किसी भी अटकलों पर आधारित रिपोर्ट्स या कहानी को पेश करने से बचना चाहिए। अपील में, युगंधर ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का एक वर्ग बार-बार चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के माध्यम से निष्कर्ष निकालने का प्रयास कर रहा है, और इसे “गैर-ज़िम्मेदाराना” करार दिया क्योंकि जाच अभी भी जारी है।
अब तक नहीं खुल सका पाकिस्तान के एयरबेस का रनवे, भारत ने एयर स्ट्राइक में बनाया था निशाना
युगंधर ने आगे कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट केवल दुर्घटना में हुई घटनाओं की जानकारी देने का प्रयास करती है और अभी किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने आगे कहा कि अंतिम रिपोर्ट में दुर्घटना के मूल कारणों का खुलासा होगा। युगंधर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इस दुर्घटना के संभावित कारणों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, यह चार दशकों में किसी भारतीय एयरलाइन से जुड़ी सबसे भीषण विमानन दुर्घटना है।
प्रोफेशनल तरीके से हो रही है जांच
युगंधर ने कहा कि हालांकि इस स्तर की दुर्घटना ने जनता का ध्यान आकर्षित किया है और लोगों को सदमा पहुंचाया है लेकिन यह समझना ज़रूरी है कि यह समय भारतीय विमानन उद्योग की सुरक्षा के प्रति, खासकर निराधार तथ्यों के आधार पर, जनता में चिंता या आक्रोश पैदा करने का नहीं है। एएआईबी महानिदेशक ने यह भी कहा कि ब्यूरो तकनीकी और जनहित से संबंधित अपडेट “आवश्यकतानुसार” प्रकाशित करेगा।
उन्होंने कहा था कि कई विशेषज्ञों और उद्योग जगत के जानकारों ने आधिकारिक जानकारी के अपर्याप्त प्रवाह, नियमित अपडेट और जांच संबंधी ब्रीफिंग के अभाव पर चिंता जताई। एएआईबी प्रमुख के अनुसार दुर्घटना की जांच “हाल के विमानन इतिहास की सबसे विनाशकारी दुर्घटना, एएआईबी नियमों और अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार “कठोर और पेशेवर तरीके से की जा रही है।
अनमोल गगन मान का इस्तीफा, AAP को बड़ा झटका; राजनीति भी छोड़ी
देश को मिलेंगे ‘स्मार्ट ड्राइवर’, गडकरी की योजना से हर जिले में खुलेगा हाईटेक वाहन प्रशिक्षण केंद्र