दिल्ली से लंदन जा रही एअर इंडिया के विमान में खाने के पैकेट में छिपकली मिलने से हंगामा हो गया। एअर इंडिया की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गुरुवार को एअर इंडिया के विमान ने नई दिल्ली से लंदन की ओर उड़ान भरी। कुछ समय बाद एक यात्री ने खाना मांगा। विमान कर्मचारी एक ट्रे में खाने का पैकेट लेकर पहुंचा। यात्री ने जब पैकेट खोला तो उसे पैकेट में खाने के बीच छिपकली दिखी, जिसके बाद उसने खाना लेने से मना कर दिया।

ख़बर है कि जब कर्मचारी ने दूसरा पैकेट देने की बात कही तो भी उस यात्री लेने से मना कर दिया। जिसके बाद वमान में सवार सभी यात्रियों ने खाना खाने से मना कर दिया।

यात्रियों ने इस संबंध में एअर इडिया से शिकायत की है। हालांकि अभी तक विमान कंपनी की ओर से किसी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।