एअर इंडिया की फ्लाइट में दो केबिन क्रू मेंबर आपस में भिड़ गए। इससे फ्लाइट नंबर AI-048 दो घंटे से ज्यादा देरी से रवाना हुई। यह विमान दिल्ली से कोच्चि होते हुए तिरुवनंतपुरम जा रहा था। इसमें तीन सांसदों और 16 आईएएस अफसरों समेत 158 पैसेंजर थे। जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों क्रू मेंबर को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। यह घटना गुरुवार शाम की है।

सूत्रों के मुताबिक, एक जूनियर और सीनियर केबिन क्रू के बीच पहले किसी पर्सनल मैटर को लेकर बहस हो गई थी। बातों-बातों में बात इतनी आगे बढ़ गई कि कमांडर के समझाने पर भी मामला नहीं सुलझा। जब समस्‍या का कोई हल नहीं निकला तो दोनों को फ्लाइट से उतार दिया गया। इस झगड़े की वजह से फ्लाइट रात 8 बजे रवाना हुई, जबकि इसे को 5:45 बजे उड़ान भरनी थी। एअर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने कहा, ‘हम इस तरह के गैरजिम्मेदारान बर्ताव को सहन नहीं कर सकते, इसलिए दोनों क्रू मेंबर को सस्पेंड कर दिया गया है।’ एक पैसेंजर ने बताया कि वे दोनों झगड़ा खत्‍म ही नहीं कर रहे थे, इसलिए दूसरे क्रू मेंबर्स बुलाए गए, तब जाकर फ्लाइट ने टेक ऑफ किया।

केरल के कोल्लम से सांसद एनके. प्रेमचंद्रन ने कहा- हम 5.50 पर प्लेन में सवार हुए थे और टेक ऑफ के लिए दो घंटे इंतजार करना पड़ा। इसी फ्लाइट में सीपीएम के सांसद प्रकाश करात और 16 ब्यूरोक्रेट भी थे।