एयर इंडिया ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रपिता को अपने खास अंदाज में याद किया। सरकारी विमानन कंपनी ने अपने विमान के पिछले हिस्से पर बापू का पोर्टेट बनाया। ए320 विमान ने बुधवार को दोपहर दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी। विमान का के टेल पर दोनों तरफ महात्मा गांधी के पोर्टेट को बनाया गया है।

इस पोर्टेट में बापू घुटने तक धोती पहने और हाथ में लाठी लिए दिखाई दे रहे हैं। इस पोर्टेट की ऊंचाई 11 फीट और चौड़ाई 9 फीट है। एयरलाइन के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि विमान के टेल पर पोर्टेट को एयर इंडिया की मेंटनेंस टीम ने बनाया है। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ही इस तरह से अनोखी श्रद्धांजलि दी गई है।

इस बारे में एयर इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अश्विनी लोहानी ने बताया कि भारत में यह पहली बार हो रहा है। दुनिया भर को गांधी जी का संदेश देने का यह हमारा तरीका है। भविष्य में एयर इंडिया के बेड़े में हर मॉडल के एक विमान की टेल पर महात्मा गांधी के पोर्टेट को लगाया जाएगा।


इससे पहले एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से खबर आई थी एलायंस एयर और एयर इंडिया के एक्सप्रेस विमानों पर भी यह लोगों लगाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विमान पर पोर्टेट लगाने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। जानकारी के अनुसार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में महात्मा गांधी पर आधारित लघु वीडियो भी दिखाने की योजना है।


सरकार की तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीके अवसर पर ट्रेनों, मेट्रो ट्रेन व राज्य की रोडवेज बसों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की योजना बनाई गई है।