एयर इंडिया ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राष्ट्रपिता को अपने खास अंदाज में याद किया। सरकारी विमानन कंपनी ने अपने विमान के पिछले हिस्से पर बापू का पोर्टेट बनाया। ए320 विमान ने बुधवार को दोपहर दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी। विमान का के टेल पर दोनों तरफ महात्मा गांधी के पोर्टेट को बनाया गया है।
इस पोर्टेट में बापू घुटने तक धोती पहने और हाथ में लाठी लिए दिखाई दे रहे हैं। इस पोर्टेट की ऊंचाई 11 फीट और चौड़ाई 9 फीट है। एयरलाइन के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि विमान के टेल पर पोर्टेट को एयर इंडिया की मेंटनेंस टीम ने बनाया है। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद ही इस तरह से अनोखी श्रद्धांजलि दी गई है।
इस बारे में एयर इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक अश्विनी लोहानी ने बताया कि भारत में यह पहली बार हो रहा है। दुनिया भर को गांधी जी का संदेश देने का यह हमारा तरीका है। भविष्य में एयर इंडिया के बेड़े में हर मॉडल के एक विमान की टेल पर महात्मा गांधी के पोर्टेट को लगाया जाएगा।
Air India CMD Ashwani Lohani: This is the first time in India it has happened. This is our way to send a message of Gandhi Ji to the world. In future, one aircraft of each model of Air India aircraft fleet will have a portrait of Gandhi Ji on the aircraft tail. pic.twitter.com/uoezrTT9HY
— ANI (@ANI) October 2, 2019
इससे पहले एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से खबर आई थी एलायंस एयर और एयर इंडिया के एक्सप्रेस विमानों पर भी यह लोगों लगाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विमान पर पोर्टेट लगाने में करीब 5 घंटे का समय लगता है। जानकारी के अनुसार सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में महात्मा गांधी पर आधारित लघु वीडियो भी दिखाने की योजना है।
#AirIndia to operate a flight between Delhi-Mumbai with a portrait of #MahatmaGandhi on its tail #GandhiJayanti #GandhiAt150 pic.twitter.com/8imVBOixcZ
— Doordarshan News (@DDNewsLive) October 2, 2019
सरकार की तरफ से महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीके अवसर पर ट्रेनों, मेट्रो ट्रेन व राज्य की रोडवेज बसों में महात्मा गांधी की तस्वीर लगाने की योजना बनाई गई है।