मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार को सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विमान जिले के मनकाबाग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान का पायलट सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि विमान ने आज सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी।

खेत में विमान गिरने के बाद वह ज़मीन में धंस गया। यहां देखने वालों की भीड़ लग गई। हालांकि पायलट खेतों में गिरा और पूरी तरह सुरक्षित है। एयरफोर्स ने ट्वीट करके बताया है कि हादसे का कारण पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।

यहां धमाके के बाद इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने मिराज में आग लगने और पायलट के उतरने का वीडियो भी सूट कर लिया। एयरक्राफ्ट में आग लगने के बाद पायलट ने सूझपूझ के साथ पैराशूट पहन लिया और वह मिराज से निकल गया। थोड़ी देर के बाद ही मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंच गए।

पुलिस ने बताया है कि विमान का मलबा आसपास के क्षेत्रों में फैल गया। विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे जो कि पास के ही खेतों में गिरे। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। लोगों ने जब धमाके की आवाज सुनी थी और धुआं उठते देखा था तो वे खेत में इकट्ठा हो गए थे। पहले तो विमान गिरा और फिर थोड़ी देर बाद वहां से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पैराशूट के साथ पायलट भी उतरा। वह बहुत घबराए हुए थे।

ग्रामीणों के मुताबिक पायलट थोड़ी देर तो जमीन पर ही पड़े रहे। थोड़ी देर बाद जब अधिकारी पहुंचे तो विमान की आग बुझाने का प्रयास शुरू हो गया।

क्यों खास हैं मिराज 2000 विमान
मिराज 2000 विमान फ्रांस की कंपनी द सॉल्ट एविएशन द्वारा बनाए गए हैं। ये खास इसलिए हैं क्योंकि ये 13800 किलो गोला बारूद लेकर 2336 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकते हैं। ये विमान एक मिनट में 125 गोलियां दाग सकते हैं।

क्यों खास हैं मिराज 2000 विमान
मिराज 2000 विमान फ्रांस की कंपनी द सॉल्ट एविएशन द्वारा बनाए गए हैं। ये खास इसलिए हैं क्योंकि ये 13800 किलो गोला बारूद लेकर 2336 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ सकते हैं। ये विमान एक मिनट में 125 गोलियां दाग सकते हैं।