अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही एक मेडकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गयी वहीं, कॉलेज परिसर में मौजूद कई लोगों ने भी जान गंवाई। इसके बाद शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। सरकार ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है और जांच सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।
संवाददाता सम्मेलन से पहले, एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग से, विमान दुर्घटना से कुछ क्षण पहले क्या हुआ था, इसकी पूरी जानकारी मिल सकेगी।’’ उन्होंने कहा कि देश में विमानन सुरक्षा के बहुत सख्त मानक और मजबूत प्रोटोकॉल हैं और सुरक्षा को और भी बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उच्च स्तरीय समिति सोमवार को बैठक करेगी
मंत्री ने कहा, ‘‘विमान दुर्घटना के बारे में जो भी सिद्धांत हैं, उनका विश्लेषण किया जाएगा।’’ गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति सोमवार को बैठक करेगी और उम्मीद है कि समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच सुचारू रूप से जारी है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) दुर्घटना की जांच कर रहा है।
पढ़ें- विमान में सवार यात्रियों के अलावा मारे गए 33 लोगों को भी मुआवजा देगा Tata Group
नायडू ने कहा, “पिछले दो दिन बहुत कठिन रहे हैं, खासकर मंत्रालय और बाकी सभी के लिए। अहमदाबाद में हुई घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने भी अपने पिता को सड़क दुर्घटना में खोया है, इसलिए कुछ हद तक मैं परिवार के सदस्यों के दर्द और पीड़ा को समझ सकता हूं।”
Air India: पायलट ने दी इमरजेंसी की सूचना
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने बताया, “12 जून को दोपहर करीब 2 बजे हमें सूचना मिली कि अहमदाबाद से गैटविक लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमें तुरंत एटीसी अहमदाबाद के जरिए इस बारे में विस्तृत जानकारी मिली। यह AIC 171 था और इसमें कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस विमान ने दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी और कुछ ही सेकंड में करीब 650 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर इसकी ऊंचाई कम होने लगी। दोपहर 1:39 बजे पायलट ने अहमदाबाद एटीसी को सूचना दी कि यह MayDay है यानि इमरजेंसी है।
ATC की फ्लाइट से संपर्क की कोशिश नाकाम
एटीसी के मुताबिक जब उसने विमान से संपर्क करने की कोशिश की तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। ठीक 1 मिनट बाद यह विमान मेधानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो एयरपोर्ट से करीब 2 किमी की दूरी पर स्थित है। विमान के कैप्टन सुमित सभरवाल थे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव सुंदर थे। सचिव ने आगे कहा, “जहां तक विमान के पूरे इतिहास की बात है, इस दुर्घटना से पहले विमान ने पेरिस-दिल्ली-अहमदाबाद सेक्टर को बिना किसी दुर्घटना के पूरा कर लिया था। दुर्घटना के कारण दोपहर 2:30 बजे रनवे को बंद कर दिया गया और सभी प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद शाम 5 बजे से अहमदाबाद के रनवे को सीमित उड़ानों के लिए खोल दिया गया।” पति को बर्थडे पर सरप्राइज देना चाहती थीं हरप्रीत, विमान हादसे में चली गई जान
(भाषा के इनपुट के साथ)