Vande Bharat Metro Ahmedabad Bhuj Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अहमदाबाद – भुज के बीच चलने वाली देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। अहमदाबाद-भुज के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पौने छह घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
क्या होगा वंदे भारत मेट्रो का टाइम (Vande Bharat Metro Time)? – भुज से अहमदाबाद के बीच चलने वाली 12 एसी कोच की वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (ट्रेन संख्या 94802) सुबह 5:05 बजे चलेगी करेगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पहुंचेगी।
भुज से अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन रविवार को छोड़कर यह ट्रेन हर दिन चलेगी। बात अगर अहमदबाद से भुज को जाने वाली 94801 वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की करें तो यह सवारी गाड़ी शनिवार छोड़कर हर दिन शाम को 17.30 बजे चलेगी और रात 23.10 बजे भुज पहुंचेगी।
किन स्टेशनों पर रुकेगी अहमदाबाद-भुज वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Stoppage)?
Ahmedabad Bhuj Vande Metro Timing Stoppage: अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को साबरमती, चांदलोडिया, वीरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम और अंजार रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं।
कब से आम यात्रियों के लिए शुरू होगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन? – रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आम यात्रियों के लिए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 17 सितंबर से शुरू होगी। इस ट्रेन की शुरुआत अहमदाबाद से होगी और प्रति यात्री इसका किराया 455 रुपये होगा। 12 एसी कोच वाली इस ट्रेन में 1150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।