भ्रष्टाचार के चर्चित मामलों की जांच कर रही एजेंसियां वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले में वांछित दुबई के एक कारोबारी राजीव सक्सेना और एक कारपोरेट उड्डयन लॉबिइस्ट दीपक तलवार को भारत ले आई हैं। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर धन शोधन मामले के संबंध में दुबई के अधिकरियों ने राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना को बुधवार की सुबह पकड़ा। बताया जा रहा है कि सक्सेना और तलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिरासत में ले लिया है।

वहींं, अब इस मामले में सक्सेना की वकील गीता लूथरा ने बयान दिया है। वकील लूथरा ने कहा कि इस मामले में मिशेल से भी बुरा बर्ताव मेरे मुवक्किल के साथ किया गया।  उनके खिलाफ यूएई में कोई प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू नहीं हुई और उन्हें भारत भेजे जाने के समय अपने परिवार या वकीलों से मिलने नहीं दिया गया। यहां तक की उनको कैंसर तक की दवाएं तक नहीं लेने दिया गया।

अकाउंटेंट का भी काम करने वाले सक्सेना को दुबई के अधिकारियों द्वारा ईडी के आग्रह पर एक अदालत के गैरजमानती वारंट जारी करने के आधार पर भारत भेजे जाने की प्रक्रिया हुई। इस मामले में सह आरोपी और कथित बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को पिछले साल दिसंबर में दुबई से प्रर्त्यिपत करके भारत लाया गया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

ईडी ने दुबई में रहने वाले सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था। वह जमानत पर रिहा चल रही है। ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया।

बता दें कि, बीते साल ही अगस्ता मामले में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली थी। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में कथित घोटाले मामले में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया गया था। मिशेल अभी तिहाड़ जेल में बंद है। ईडी की पूछताछ में उसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का नाम लिया था। उसने कहा था कि बीजेपी नेता ने ही कंपनी (अगस्ता वेस्टलैंड) का नाम ब्लैकलिस्ट की सूची से हटाने के लिए सिफारिश की थी। हालांकि बीजेपी नेता का नाम सामने नहीं आ पाया था। इससे पहले ईडी ने दावा किया था कि मिशेल ने पूछताछ के दौरान ‘मिसेज गांधी’ की जिक्र किया।