रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरी बार गवर्नर ना बनने के फैसले के बाद अब बीजीपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को निशाना बनाया है। बुधवार (22 जून) को स्वामी ने ट्वीट करके अरविंद सुब्रमण्यम को हटाने की मांग की।
स्वामी ने ट्वीट करके कहा, ’13 मार्च 2013 को किसने यूएस कांग्रेस को सलाह दी थी कि वह यूएस फार्मा को बचाने के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करे’
Who said to US Cong on 13/3/13 the US should act against India to defend US Pharmaceuticals interests? Arvind Subramanian MoF !! Sack him!!!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 22, 2016
स्वामी ने आरोप लगाया कि अरविंद सुब्रमण्यम ने बौद्धिक संपदा के मामले में हमेशा भारत का विरोध किया है।
स्वामी ने जीएसटी बिल को लेकर भी अरविंद सुब्रमण्यम पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी पर कांग्रेस के स्टैंड के पीछे भी अरविंद का हाथ है।
Guess who encouraged Congi to become rigid on GST clauses ? Jaitely's economic adviser Arvind Subramanian of Washington DC
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 22, 2016