असहिष्‍णुता पर एक्‍टर आमिर खान के विवादित बयान के बाद शुरू की गई वेबसाइट ‘slapaamir.com’ का नाम बदलकर अब ‘kissaamir.com’ कर दिया गया है। यानी अब थप्‍पड़ का दौर खत्‍म हो चुका है और किस की बारी है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने मंगलवार के एडिशन में ‘अब तक पड़े 63 लाख थप्‍पड़’ हेडलाइन के साथ फ्रंट पर पेज पर लीड खबर छापी है। लेकिन आमिर को अब तक कितने किस मिले हैं, इस बारे में अखबार ने कुछ नहीं लिखा है। वैसे हम आपको बता देते हैं कि ‘kissaamir.com’ पर अभी तक आमिर खान को मंगलवार को शाम 4 बजे तक 36 लाख किस मिल चुके हैं। वेबसाइट पर उन्‍हें हर मिनट सैकड़ों किस मिल रहे हैं।

‘सामना’ ने क्‍या लिखा?

‘सामना’ ने आमिर खान की खबर को फ्रंट पेज पर लीड बनाया है।

शिवसेना के मुखपत्र में लिया गया है, ‘असहिष्‍णुता और देश छोड़ने वाले बयान पर अभिनेा आमिर खान की चौतरफा किरकिरी हो रही है। इसके साथ ही एक वेबसाइट पर आमिर को थप्‍पड़ भी पड़ रहे हैं। इस वेबसाइट का नाम है ‘slapaamir.com’। इस वेबसाइट पर अब तक 63 लाख थप्‍पड़ पड़ चुके हैं।’ अखबार ने लिखा है कि इस वेबसाइट को मायामी ऐड स्‍कूल के छात्रों ने बनाया है।

क्‍या है पूरा विवाद?

आमिर खान ने 23 नवंबर को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्‍शन में कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्‍नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्‍होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्‍होंने मुझसे कही। उन्‍हें अपने बच्‍चे के लिए डर लगता है। उन्‍हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्‍हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’

असहिष्‍णुता पर आमिर खान के बयान पर हुए विवाद से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें