अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब तमाम प्रमुख लोगों नमूने जांच के लिए पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वैन इन नमूनों के लेकर एम्स की प्रयोगशाला में आ रहे हैं। लंदन से लौटी गायिका कनिका कपूर की लखनऊ में आयोजित पार्टी में पहुंचे हाई प्रोफाइल सभी लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि आम आदमी अभी भी भटक रहे हैं कि अगर लक्षण दिखाई पड़े तो कहां जांच कराएं। कोरोना के संक्रमण से पीड़त गायिका के पार्टी के जरिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचे कोरोना के डर ने महकमे को तेज कर दिया है।

सांसदों व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री सहित उनके संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक काफी अधिक नमूने लाए गए हैं। जिनकी सूक्ष्म जैविकी विभाग की प्रयोगशाला में जांच की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि नमूने निकाल कर एम्स पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही सांसद दुष्यंत सहित उनके संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाकर उनकी जांच के साथ उनको अलग रहने की सलाह दी जा रही है। एम्स में काफी नमूने लाए गए हैं। बाकी जो जहां है वहीं के सरकारी विभाग उनके नमूने लिए हैं।

कोरोना के संक्रमण से पीड़ित आम लोगों की जिन अस्पतालों में जांच हो रही है वहां लाइन इतनी लंबी है कि लोग घबरा कर बीच में ही चले जाते हैं। अथवा उनको डॉक्टर भी इतिहास पूछने के बाद यह ही सलाह दे रहे हैं कि जब तक निश्चित तौर पर लक्षण न दिखाई पड़े तब तक जांच की जरुरत नहीं हैं। जबकि लोगों में यह डर है कि अगर उनको कहीं कैब या मेट्रो अथवा किसी सार्वजनिक परिवहन से संक्रमण हुआ है तो वह जांच करा कराने की सुरक्षित तरीके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे निश्चंत होना चाहते हैै। जबकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जिसको भी संक्रमण की आशंका है वह पहले नोडल अफसर से फोन पर बात करके ही अस्पताल आएं। जबकि स्वास्थ्यमंत्री ने कहा है कि लोगो को घबराने की जरूरत नहीं है अभी तक यह समुदाय में नहीं फैला है।