जेडीयू एमएलसी के बेटे रॉकी यादव के हाथों रोडरेज में मारे गए आदित्य सचदेवा का सीबीएससी 12वीं का रिजल्ट आते ही एक बार पूरा परिवार फिर गम में डूब गया है। आदित्य सचदेवा की हत्या के 15वें दिन बाद रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें आदित्य ने 70 प्रतिशत अंक के साथ पास किया।
Read Also: बिहार में क्या वाकई लौटा जंगलराज ? ये हैं नीतीश सरकार में हुए 11 बड़े अपराध
लेकिन दुखद ये है कि जिसका रिजल्ट निकला वह देखने वाला आज नहीं है। उसके परिवारवालों के मुताबिक आदित्य होटल मैनेजमेंट कर शेफ बनना चाहता था। पिछले 7 मई को आदित्य की हत्या रोडरेज में एमएलसी के बेटे रॉकी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
रिजल्ट देखकर मृतक आदित्य का भाई, मां-बाप फफक-फफक कर रो पड़े। आदित्य के हर सब्जेक्ट में अच्छे नंबर भी आए हैं। रिजल्ट आने से ठीक दो हफ्ते पहले की ही बात है जब 7 मई को MLC मनोरमा देवी के बिगड़ैल बेटे रॉकी यादव ने की करतूत ने आदित्य सचदेव की जिंदगी खत्म कर दी थी।