आदिपुरुष फिल्म रिलीज के कुछ घंटो बाद ही बड़ा बवाल शुरू हो गया है। फिल्म को बैन करने की मांग हो गई है, इसे लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। हिंदू सेना की तरफ से आरोप लगाया गया है कि फिल्म में कई चीजें ठीक नहीं दिखाई गईं। यहां तक कहा गया है कि रामायण का मजाक बनाने की कोशिश हुई है।
आदिपुरुष को बैन करने की मांग
जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ये याचिका दायर की है। कहा गया है कि संस्कृति को बदनाम करने के उदेश्य से ये फिल्म बनाई गई। अब एक तरफ देश में फिल्म को बैन करने की बात हो रही है तो वहीं नेपाल के काठमांडु में तो फिल्म को रिलीज होने से ही रोक दिया गया है। असल में आदिपुरुष में जानकी को भारत की बेटी कहा गया है। अब नेपाल का दावा है कि ये तथ्य गलत है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।
वैसे इससे पहले भी आदिपुरुष को लेकर जमकर बवाल हो चुका है। फिल्म का जब टीजर आया था, तब ग्राफिक्स को लेकर काफी खिल्ली उड़ी थी। इसके बाद ट्रेलर को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन एक माहौल बना रहा। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है, लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। एक अगर फिल्म को प्रभास की वजह से पसंद कर रहा है तो एक इसे रामायण का बड़ा मजाक मान रहा है।
क्यों हो रहा है बवाल?
फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है। कुछ डायलॉग्स जिस तरह से लिखे गए हैं, उस वजह से लोग इसे रामायण का ही अपमान मान रहे हैं। उदाहरण के लिए हनुमान का कहना कि लंका लगा देंगे, रावण का कहना- कोई काम धंधा नहीं है और रावण के राक्षस का कहना- ये तेरी बुआ का बगीचा नहीं। इन सभी डायलॉग्स की वजह से फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर नेगिटेव माहौल बन रहा है।