बॉलीवुड स्टार्स के एक ग्रुप ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में पीएम और बॉलीवुड स्टार्स के बीच राष्ट्र निर्माण में फिल्मों के योगदान को लेकर बातचीत हुई। बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म की टिकटों पर जीएसटी की दरों में कटौती के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रिया भी कहा। इस मीटिंग में बॉलीवुड के जेनेरेशन नेक्स्ट कहे जाने वाले लगभग सभी बड़े कलाकार और मेकर्स मौजूद थे। इनमें करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, रोहित शेट्‌टी, राजकुमार राव, एकता कपूर, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल रहे। इस मीटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल ये तस्वीर बॉलीवुड स्टार्स के साथ पीएम मोदी की सेल्फी है।

सेल्फी को पीएम मोदी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस सेल्फी पर कैंसर से जूझ रहीं पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली ने बॉलीवुड स्टार्स की आलोचना की है।

नफीसा अली ने अपेन इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि, ‘अपने लोगों को प्रधानमंत्री के प्लान्ड पीआर टीम का हिस्सा बनते देखना बुरा लग रहा है। मैं प्रार्थना करूंगी कि सच सामने आए और फूट डालो और राज करो की इन लोगों की नीति सबकी समझ में आए। मैं नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों के लिए चिंतित हूं। मैं गुजरात दंगों के कुछ समय बाद ही वहां थी। वहां तब मैंने जो देखा उसे कभी भूल नहीं सकती। मैं भारत की एकता के लिए कामना करती हूं।’

बता दें कि नफीसा अली ने फिल्मों में अमिताभ बच्‍चन, धर्मेन्द्र और सलमान खान जैसे सुपरस्‍टार्स के साथ काम किया। इन दिनों कैंसर से जूझ रहीं नफीसा 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। नफीसा अली ने मशहूर पोलो किलाड़ी कर्नल आरएस सोढी से शादी की है। उनकी दो बेटियां और एक बेटा भी है। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में नफीसा अली के कैंसर होने की खबर सामने आई थी। नफीसा मे तब लिखा था कि- मेरे बच्चे मेरी ताकत है जो मुझे कैंसर से लड़ने की शक्ति दे रहे हैं। मेरी बेटी तीन महीने से प्रेग्नेंट हैं। मैं चाहती हूं कि मैं अपने होने वाले तीसरे नाती या नातिन को देख सकूं।

पिछले साल दिसंबर में भी फिल्म जगत का एक दल प्रधानमंत्री से मिला था। लेकिन वो मुलाकात विवादों में घिर गई थी, क्योंकि उस प्रतिनिधिमंडल में कोई महिला शामिल नहीं थी।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने किसी भी महिला के ना होने पर सवाल उठाया था।