Disha Patani Father Duped: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों के ग्रुप ने जगदीश सिंह पाटनी को ऊंचा पद और आयोग में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी की है।
बरेली पुलिस स्टेशन के एसएचओ डीके शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जगदीश सिंह पाटनी की तरफ से शुक्रवार देर शाम शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जनूा अखाड़े के आचार्य जय प्रकाश, प्रति गर्ग समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में बरेली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई। एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है।
जगदीश पाटनी ने क्या आरोप लगाया
एसएचओ ने बताया कि बरेली सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले जगदीश सिंह पाटनी ने आरोप लगाया है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके जानकार थे। शिवेंद्र ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से कराई। इन लोगों ने अपने गहरे राजनीतिक संबंधों होने का दावा किया।
इतना ही नहीं इन सभी ने जगदीश सिंह पाटनी को सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और इससे भी बड़ा पद दिलाने का वादा किया। एसएचओ ने बताया कि जगदीश पाटनी को अपने भरोसे में लेने के बाद आरोपियों ने पाटनी से कुल 25 लाख रुपये ठग लिए। इसमें से पांच लाख रुपये तो नकद लिए थे और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए।
जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि जब तीन महीने में कोई भी काम नहीं हुआ तो आरोपियों ने पैसे ब्याज समेत लौटाने का वादा किया, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो धमकियां देनी शुरू कर दीं और बुरा व्यवहार करने लगे। पाटनी ने आगे आरोप लगाया कि ठगों ने अपने राजनीतिक संबंधों के झूठे दावों को पुष्ट करने के लिए अपने एक साथी का परिचय हिमांशु नाम के ऑफिस ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में कराकर उन्हें गुमराह किया। बड़ी धोखाधड़ी का शक होने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।