Anil Vij, Anup Soni: हरियाणा बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और राज्य के गृहमंत्री अनिल विज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने सावरकर विवाद पर बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि दो दिन क्या हम तो चाहते हैं कि इन्हें स्थाई रूप से अंडमान कि जेल में बंद कर देना चाहिए। इससे सारे देश मे शांति तो हो जाएगी। लेकिन विज के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर अनूप सोनी ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि BJP सपोर्टर को छोड़ कर इसे देश के सभी लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। एक बार में किस्सा ही खत्म हो जाएगा।

अनिल विज का बयान: दरअसल, हाल ही में सावरकर को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने विवादित बयान दिए थे, जिसको लेकर रविवार को हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने शिवसेना नेता संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने उन लोगों से दोस्ती की है, जो वीर सावरकर का विरोध करते हैं। विज ने बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि दो दिन क्या हम तो चाहते हैं कि इन्हें स्थाई रूप से अंडमान कि जेल में बंद कर देना चाहिए। इससे देशभर मे शांति कायम हो जाएगी।

अनूप सोनी का तंज: सावरकर को लेकर दिए गए अनिल विज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक्टर अनूप सोनी ने कहा कि “मैं तो कहता हूं BJP Supporters को छोड़ कर इसे देश के सभी लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। किस्सा ही खत्म।”

कांग्रेस नेता के बयान पर साधा निशाना: गौरतलब है कि रविवार को कपिल सिब्बल ने नागरिकता संसोधन कानून (CAA) का कोई भी राज्य इसका विरोध नहीं कर सकता है, क्योंकि यह अब कानून बन चुका है। लेकिन इसके बाद सिब्बल अपने बयान से पलट गए थे। इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कपिल सिब्बल एक स्प्लिट पर्सनलिटी वाले व्यक्ति हैं। वह गांधी परिवार की तरह ‘हेट इंडिया कैंपेन’ के तहत कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं।