अगली साल यानी 2017 में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में अबु धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद अल निहान चीफ गेस्ट बनकर आएंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने रविवार (2 अक्टूबर) को दी। विकास स्वरूप ने ट्वीट करके कहा, ‘हम लोग अगले साल अपने प्यारे दोस्त का स्वागत करेंगे। शेख मोहम्मद बिन जायद अल निहान, अबु धाबी के राजकुमार 2017 की गणतंत्र दिवस की परेड में हमारे चीफ गेस्ट होंगे।’ मिली जानकारी के मुताबिक, राजकुमार ने भारत का यह न्योता स्वीकार कर लिया है। अबुधाबी के राजकुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर न्योता देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।